मतदाता सूची में गलती पर नपेंगे बीएलओ
- 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाएं
- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी ब्लॉक में चल रही बीएलओ की ट्रेनिंग GOLA BAZAR: निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए बीएलओ घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करें। जिससे निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत शुद्ध किया जा सके। 2017 में होने वाले चुनाव के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची चाहिए। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। एक ही स्थान पर बैठकर बनाई गई सूची नहीं चलेगी। यदि किसी तरह की लापरवाही होती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एसडीएम नलिनीकांत सिंह ने गुरुवार को तहसील सभागार में आयोजित बीएलओ ट्रेनिंग के दौरान ये बातें कही। 'मरे मतदाता' बर्दाश्त नहींएसडीएम ने कहा कि जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी हैं। उनका नाम मतदाता सूची में नहीं दिखना चाहिए। साथ ही जिन युवतियों की शादी हो गई और वे अपने ससुराल जा चुकी हैं, उनका नाम भी हटाया जाना चाहिए। कई मतदाताओं का वोटरलिस्ट में दो जगहों पर नाम है, एक नाम हर हाल में हटा दिया जाना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची में किसी तरह की त्रुटि के होने का मतलब है कि आपने अपना काम ठीक से नहीं किया।
ठीक कराएं वोटर कार्डएसडीएम ने कहा कि मतदाताओं के वोटर कार्ड ठीक कराने की जिम्मेदारी उठाएं। किसी का वोटर कार्ड गायब हो गया है, तो नए के लिए आवेदन लें। फोटो ठीक नहीं है, नाम गलत है, या कोई और गड़बड़ी है। हर तरह की त्रुटि दूर होनी चाहिए। एसडीओ ने मतदाताओं से भी अनुरोध किया कि वे अपने बीएलओ से संपर्क कर वोटर कार्ड की गड़बड़ी ठीक कराकर नया वोटर कार्ड ले लें।
445 बीएलओ को ट्रेनिंग ट्रेनिंग कैम्प में कुल 445 बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान तीन बैच में ट्रेनिंग दी गई। पहला बैच में 1500 बीएलओ, दूसरे में 150 और तीसरे में 145 बीएलओ शामिल हुए। ट्रेनिंग कैम्प में कुंती सिंह, कमलेश गुप्ता, रामप्रताप यादव, ज्योति मिश्रा, पूनम सिंह, चम्पा देवी, सुमित्रा सिंह, शशिकला मिश्रा, मंजू देवी, विनोद यादव, विद्या गुप्ता आदि मौजूद रहे। निष्पक्ष चुनाव कराने में मतदाता सूची की बड़ी भूमिका है। आयोग से सूची को हर हाल में ठीक कराने का निर्देश है। बीएलओ को इसीलिए कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके बाद भी कोई लापरवाही करता है और शिकायत पाई जाती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। - नलिनीकांत सिंह, एसडीएम