मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो नपेंगे जिम्मेदार: एसडीएम
- विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के लिए बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
SAHJANWA: 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए बुधवार को बीएलओ के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि यदि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी होती है तो जिम्मेदार नपेंगे। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 100 बीएलओ हुए शामिलराज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सहजनवां तहसील सभागार में आयोजित ट्रेनिंग कैम्प में बुधवार को 100 बीएलओ शामिल हुए। एसडीएम विनोद गौड़ ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदाता सूची में पुरुष और महिला का अनुपात बराबर होना चाहिए। किसी भी व्यक्ति का नाम अगर दो जगह हो तो उसे तत्काल संशोधित किया जाए। कोशिश करें कि आपत्तियां कम से कम हो। इससे बाद में बीएलओ का भी समय बचेगा और लोगों को भी परेशानी नहीं होगी। सूची निर्माण में बरती जाने वाली सावधानी बताई गई। इस मौके पर तहसीलदार अनिल रस्तोगी, नायब तहसीलदार सहजनवा प्रियंका चौधरी, सीडीपीओ प्रभारी पाली सरोज त्रिपाठी, लेखपाल हरिलाल महेंद्र व्यासलाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।