बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना
- गन्ना किसानों का पैसों को प्रदेश सरकार ने अपनों में किया बंदरबाट
- 6 से 15 अगस्त तक भाजपा चलाएगी संपर्क अभियान GORAKHPUR: केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को मुआवजा देने के लिए राज्य सरकार का 6 हजार करोड़ रुपए दिया था। प्रदेश सरकार ने यह रुपया बंदरबाट कर डाला है। यह आरोप वेंस्डे को गोरखपुर जिला कार्यकर्ताओं की मीटिंग करने आए बीजेपी प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर प्रभारी धर्मपाल ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधान सभा में राज्य सरकार को मुआवजा वितरण के मामले में घेरेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से जिन लोगों को मुआवजा वितरण किया है, उनकी जांच की जाए। ताकि यह असलियत सामने आ सके कि केंद्र सरकार का दिया पैसा सही हाथों में गया है या नहीं। देश की जनता करेगी फैसलायूपी पंचायत चुनाव में ओवैसी की पार्टी भी हाथ आजमाना चाहती है, इसका जवाब देते हुए धर्मपाल ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग देश का राजनीतिक माहौल खराब कर रहे हैं। उनका फैसला देश की जनता ही करेगी और उन्हें देश की राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी। भाजपा 2017 के चुनाव की तैयारी में जुट गई है। 6 अगस्त से 15 अगत तक सक्रिय सदस्य साधारण सदस्यों से संपर्क करेंगे और उनको बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे।