- गोरखनाथ थाने से हुमायूंपुर चौराहे तक बन रहे नाले कोलेकर शुरू हुआ टकराव

- वार्ड नं 29 के भाजपा पार्षद और वार्ड नं 25 की ओर से हियुवा पार्षदों ने खोला मोर्चा

- वार्ड नं 25 के पार्षद अपने एरिया में नाला के बहाव पर रोक लगाने की कर रहे मांग

GORAKHPUR: गोरखनाथ थाने के पीछे से लेकर जनप्रिय विहार कॉलोनी तिराहे तक हो रहे नाला निर्माण के विवाद को लेकर नगर निगम में भाजपा दो फाड़ में दिखने लगी है। वार्ड नं 29 हुमायूंपुर के पार्षद भाजपा के हैं, इसलिए भाजपा के सिंबल पर चुनाव जीते पार्षद उनके साथ आ गए हैं। वार्ड नं 25 जनप्रिय विहार कॉलोनी के पार्षद हियुवा के है इसलिए इनके साथ हिन्दू युवा वाहिनी के पार्षद आ गए हैं। हालांकि भाजपा की तरह हियुवा के पार्षद खुलकर सामने नहीं आ रहे। फ्राइडे को फिर से नाला निर्माण की मांग को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन करने पहुंचे वार्ड नं 29 के पार्षद प्रतिनिधि के साथ भाजपा पार्षद दल के उप नेता जितेंद्र सैनी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आज शुरू होने वाला था काम

15 जून को नाला निर्माण राकने की मांग को लेकर वार्ड नं 25 जनप्रिय विहार कॉलोनी के पार्षद रेखा देवी वर्मा व पार्षद प्रतिनिधि ऋषि मोहन वर्मा ने धरना-प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने नाले की ढ़ाल की जांच के लिए दो दिन के लिए काम रोक दिया। चार दिन बाद जब काम शुरू नहीं हुआ तो फ्राइडे को स्थानीय पब्लिक ने हुमायूंपुर पार्षद प्रतिनिधि के नेतृत्व में नगर निगम में प्रदर्शन किया।

यह था मामला

दो माह पहले गोरखनाथ थाने से लेकर जनप्रिय विहार तिराहे तक लगभग 14 लाख रुपए की लागत से नाला चौड़ीकरण का टेंडर निकला। यह नाला जनप्रिय विहार तिराहे के पास हुमायूंपुर मुख्य नाले में मिलना था। इसी माह काम शुरू हुआ और अभी मात्र 50 मीटर ही नाला बन पाया था कि जनप्रिय विहार कॉलोनी के पार्षद प्रतिनिधि ऋषि मोहन वर्मा ने नाला निर्माण को मुख्य नाले की क्षमता कम होने की बात कह कर रोक लगा दी। इसी मामले को लेकर पिछले एक सप्ताह से नगर निगम का माहौल गरमाया हुआ है।

Posted By: Inextlive