गोरखपुराइट्स के लिए मेगा और मोस्ट अवेटेड इवेंट 'ओमनी जेल प्रेजेंट बाइकॉथन-सीजन 15Ó का बिगुल बज चुका है. फन फिटनेस और अनलिमिटेड मस्ती के लिए कंडक्ट होने वाले इस इवेंट में फन और मस्ती के साथ ही एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। लोगों के पास अटै्रक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी होगा। साथ ही एनवायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने की मुहिम में गोरखपुर के यह साइक्लिस्ट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का साथ भी निभाएंगे। इसका खाका तैयार हो चुका है। 10 सितंबर को एनवायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने के लिए साइक्लिस्ट एक शहरवासियों को एक बेहतर मैसेज देंगे, तो फिर देर किस बात की है, आज ही रजिस्ट्रेशन कराकर इस इवेंट का हिस्सा बने।आईनेक्स्ट ऑफिस के साथ 8 जगह रजिस्ट्रेशनइस मेगा इवेंट के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस के साथ ही 8 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं, जहां जाकर पार्टिसिपेंट्स फॉर्म हासिल कर सकते हैं। सिटी के रिनाउंड एरियाज से आईनेक्स्ट का यह कारवां फर्राटा भरेगा। तो फिर देर किस बात की है, आज ही दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अवेलबल फॉर्म के जरिए इस इवेंट का हिस्सा बनें।


मस्ती और अनलिमिटेड धमाल

फन, फिटनेस और अनलिमिटेड मस्ती के लिए कंडक्ट होने वाले इस इवेंट में फन और मस्ती के साथ ही एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज होगा। वहीं, लोगों के पास अटै्रक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी। साथ ही एनवायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने की मुहिम में गोरखपुर के यह साइक्लिस्ट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का साथ भी निभाएंगे। इस इवेंट की शुरुआत रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से ही होगी, रैली के बाद वहीं पर बाकी प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। साथ ही पार्टिसिपेंट्स के लिए स्टेडियम में ही रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था है।मिलेगी अट्रैक्टिव बाइकॉथन किटदैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट प्रोवाइड की जाएगी, जिसमें अट्रैक्टिव टी-शर्ट और कैप शामिल है। इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उस पर दिए गए किट कूपन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्वाइंट या दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। वहीं, पार्टिसिपेंट्स के लिए फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन भी है, जिसके जरिए उन्हें अट्रैक्टिव प्राइजेज जीतने का भी मौका मिलेगा।यह हैं पार्टनर्सप्रेजेंटेड बाई - ओमनी जेलसपोर्टेड बाई - एवन साइकिलप्राउड पार्टनर - रेडिकोफॉर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - www.inextlive.com/bikeathonरजिस्ट्रेशन काउंटर्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस, सिविल लाइंसस्टूडेंट्स कॉर्नर, सिनेमा रोड गोलघरसंतोष इंफॉर्मेशन सेंटर, असुरन चौकडायमंड द लेडीज शॉप, नीना थापा मार्केट एयरफोर्स गेटशाहिद पत्रिका कॉर्नर, गोरखनाथ रोड नियर मस्जिदविकास बुक स्टेशनर्स एंड इंफॉर्मेशन सेंटर, दुर्गा चौक, बडग़ो रोड रुस्तमपुरसरस्वती सदन, बिछिया पीएसी कैंप, अपोजिट यूबीआई एटीएमसाहनी स्पोट्र्स, मोहद्दीपुर ऑपोजिट ओवरब्रिजमहादेव इलेक्ट्रिकल आपोजिट एमएमएमयूटी गोल्डन जुबिली गेट

Posted By: Inextlive