बाइकाथॉन : रजिस्ट्रेशन ओवर, कल मिलेगी किट, बाइकाथॉन 10 सितंबर को होगा ऑर्गनाइज
गोरखपुर (ब्यूरो)। इवेंट में हर पार्टिसिपेंट्स को जहां किट मिलेगी। वहीं, इसके साथ ही लकी ड्रॉ कूपन और रिफ्रेशमेंट कूपन भी दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इवेंट स्पॉट यानि कि रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में किया जा सकेगा। एंटरटेनमेंट का मौकाफन, फिटनेस और अनलिमिटेड मस्ती के लिए कंडक्ट होने वाले इस इवेंट में फन और मस्ती के साथ ही एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज होगा। इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले हर पार्टिसिपेंट के पास लकी ड्रॉ के जरिए अटै्रक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी। इवेंट की शुरुआत रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से ही होगी। रैली के बाद वहीं पर बाकी प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। साथ ही पार्टिसिपेंट्स के लिए स्टेडियम में ही रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था रहेगी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में मिलेगी किट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट प्रोवाइड की जाएगी, जिसमें अट्रैक्टिव टी-शर्ट और कैप शामिल है। इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उस पर दिए गए किट कूपन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्वाइंट या दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। वहीं, पार्टिसिपेंट्स के लिए फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन भी है, जिसके जरिए उन्हें अट्रैक्टिव प्राइजेज जीतने का भी मौका मिलेगा।
आज गाडिय़ां हमारी बेसिक नीड है, लेकिन फिटनेस भी जरूरी है। इसलिए हमें चाहिए कि कम से कम एक दिन तो साइकिलिंग करें, जिससे काफी कुछ नहीं, लेकिन थोड़ी मात्रा में पॉल्युशन कम हो सके। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के बाइकॉथन इवेंट में शामिल होकर कोई भी ऐसा कर सकता है। संजीव कुमार, डीजीएम एसबीआई दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का बाइकॉथन हमेशा से ही खास रहा है। इसमें स्टूडेंट्स का जोश और उत्साह देखते ही बनता है। स्टूडेंट्स इस इवेंट में शामिल होकर एनवायर्नमेंट को बचाने का संदेश तो देते ही हैं, वहीं फिटनेस के लिए वह एक कदम आगे बढ़ाते हैं। मैं भी हमेशा ही इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने की कोशिश करता हूं। अतुल सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा ग्रुप