बाइकाथॉन: आधी आबादी साइकिल चलाने के लिए पूरी तरह तैयार, पार्टिसिपेशन के लिए महिलाओं ने दिखाया उत्साह
गोरखपुर (ब्यूरो)। सभी की साइकिलें निकल आई हैं और बाकायदा प्रैक्टिस हो रही है। ओमनी जेल प्रेजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकाथॉन सीजन-15, 10 सितंबर को ऑर्गनाइज किया जाएगा, जिसमें जिले भर के साइकिलिस्ट इवेंट का हिस्सा बनेंगे। साइकिलिंग के लिए किया अवेयर
इनरव्हील क्लब भी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। इवेंट का हिस्सा बनने से पहले इनरव्हील की मेंबर्स ने साइकिलिंग के बारे में लोगों को अवेयर किया। उन्होंने साइकिलिंग करने से होने वाले फायदे बताए। उन्होंने बताया कि 'हेल्थ इज वेल्थÓ का फंडा लेकर चलने वालों को स्वस्थ रहने के लिए कोई एक्सरसाइज करनी चाहिए, इसमें साइकिलिंग से बेस्ट एक्सरसाइज दूसरी नहीं हो सकती है। यह बिल्कुल आसान भी है। साइकिलिंग करने से दो-तीन फायदे यह हैं कि इससे व्यायाम हो जाता है, दूसरा अगर कोई घूमने का शौकीन है तो उसकी सैर हो जाती है और तीसरा हम प्रकृति का आनंद लेने के साथ ही इसको पॉल्युशन से भी बचा सकते हैं। यह एक तरह की कंप्लीट एक्सरसाइज है। इस दौरान क्लब प्रेसिडेंट पूर्वी नारायण पांडे, वीथिका माथुर, साधना अग्रवाल, आरती निकिता आदि मौजूद रहीं।
साइकिलिंग एक कंप्लीट एक्सरसाइज है। इससे बॉडी फिट रहती है। मोटापा कम होता है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं। साथ ही साथ हम अपने सिटी को पॉल्युशन से बचा सकते हैं। साधना अग्रवाल, इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर मैंने लास्ट ईयर बाइकाथॉन में पार्टिसिपेट किया था। 10 सितंबर को बाइकाथॉन है। इसके लिए मैंने प्रैक्टिस स्टार्ट कर दी है। स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग करनी चाहिए। सविता वर्मा, ग्र्रीनसिटी मुझे बचपन से ही साइकिल चलाना पसंद है। मुझे जब भी टाइम मिलता मैं साइकिलिंग जरूर करती हूं। साइकिलिंग बहुत फायदेमंद है। साइकिलिंग फिट रहने के लिए बेस्ट तरीका है। मैं 11 सालों से डीजे आईनेक्स्ट के बाइकॉथान से जुड़ी हूं। डीजे आईनेक्स्ट का ये प्रयास सराहनीय है, क्योंकि लाइफ में फिटनेस और साइकिलिंग के इंपॉर्टेंस से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। मनीषा सिंह, सोशल वर्कर मेरी पूरी फैमिली को साइकिलिंग पसंद है। वादियों में जब मैं मेरी फैमिली से सतीश द्विवेदी और रिदान द्विवेदी घूमने गए तो वहां भी साइकिलिंग कर आसपास के इलाके देखे। पैदल चलने के मुकाबले साइकिल चला कर अधिक कैलोरी बर्न की जा सकती हैं। सुप्रिया द्विवेदी, बिजनेस वुमेन
साइकिल बॉडी की ग्रोथ का बेस्ट माध्यम है। इसलिए बच्चों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित करना चाहिए। साइकिल चलाना एक कम प्रभाव वाला व्यायाम है यह आपके पैर की ताकत और आपके कोर में सुधार करता है। इसीलिए मैं साइकिलिंग करती हूं और सभी को प्रेरित करती हूं। विजय लक्ष्मी सिंह, सोशल एक्टिविस्ट