फोटो

- पास ही पेट्रोल पंप में लगे सीसी कैमरे में कैद हुई लूट, लुटेरे का चेहरा नहीं दिख रहा

GAGHA:

गगहा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की रात असलहा दिखाकर ट्रक ड्राइवर से 10 हजार रुपए लूट लिए और चलते बने। ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने जांच की तो पास ही स्थित पेट्रोल पंप के सीसी कैमरे में लूट की फुटेज मिल गई। हालांकि इसमें लुटेरे का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखने के कारण पुलिस को कोई खास मदद नहीं मिल पाई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है।

ट्रक में ही सो गया था ड्राइवर

महराजगंज निवासी ड्राइवर दिनेश यादव और खलासी विनय गौड़ चवरीया के फ्लोर मिल से ट्रक पर चोकर व आटा लादकर चले। 2 किमी आगे एनएच-29 पर कैदहा के पास पेट्रोल पम्प पर ट्रक में तेल भरवाया और रोड किनारे ट्रक खड़ा कर केबिन में सो गए। करीब रात तीन बजे पल्सर सवार तीन लुटेरे पहुंचे। लुटेरे मुंह बांधे हुए थे। रॉड से केबिन का दरवाजा खटखटाया। ड्राइवर की नींद खुली तो वह उन्हें देखकर डर गया। उसने अंदर से ही पूछा कि कौन है। इस पर लुटेरों ने ईट से आगे का शीशा तोड़ दिया।

भिड़ा दिया असलहा

असलहा भिड़ाते हुए गोली मार देने की धमकी दी तो ड्राइवर ने केबिन का गेट खोल दिया। जब लुटेरों ने पास रखे रुपए आदि मांगे तो ड्राइवर ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पम्प के कर्मचारी दौड़े। एक असलहाधारी ने उन्हें कवर कर लिया और कहा कि यदि कोई भी आगे बढ़ा तो गोली मार देंगे। इस बीच दो बदमाशों ने ड्राइवर से 10 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद तीनों पल्सर बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबका बयान लिया। इसके बाद पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी पर घटना के समय का फुटेज देखा। फुटेज में तीनों लुटेरों की तस्वीरें आ गई हैं। लेकिन नकाब लगा होने के कारण वे पहचान में नहीं आ रहे। हालांकि पुलिस इसे भी क्लू माना है। ट्रक ड्राइवर दिनेश, खलासी विनय की लिखित तहरीर पर गगहा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Posted By: Inextlive