बाइक लूटने वाले दो बदमाशअरेस्ट
- सहजनवां पुलिस को मिली कामयाबी
- बाइक बरामद करके पुलिस ने भेजा जेल GORAKHPUR: सहजनवां एरिया में लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। बदमाशों के पास से एक पखवारे पहले लूटी गई बाइक, तमंचा और हेलमेट बरामद हुआ। लूटपाट करने, लूट के माल के साथ पकड़े जाने, अवैध असलहे रखने के आरोप में पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। बाइक ऑनर ने खुद दी पुलिस को सूचनासहजनवां कसबे के वार्ड नंबर क्0, पिपरा निवासी जितेंद्र कुमार क्ब् दिसंबर की रात कहीं से घर जा रहा था। रात में करीब क्0 बजे जोगिया चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसको रोक लिया। तमंचे के बल पर बदमाशों ने उसकी बाइक, हेलमेट और मोबाइल छीन लिया। वारदात की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी, तभी अचानक जितेंद्र ने बाइक के संबंध में पुलिस को सूचना दी।
ट्यूज्डे मार्निग सहजनवां के एसओ श्रीप्रकाश यादव क्षेत्र में निकले। इस दौरान बाइक नंबर के आधार पर उन्होंने दो युवकों को रोका। उनके पास से तमंचा और कारतूस मिलने पर पुलिस का शक गहरा हो गया। पूछताछ में युवकों की पहचान सहजनवां के पाली निवासी परमानंद सिंह और तिलौरा निवासी राजू पांडेय के रूप में हुई। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जोगिया चौराहे पर लूटपाट की थी। दोनों अन्य कितनी वारदातों में शामिल रहे हैं इसकी जांच पुलिस कर रही है।
बदमाशों के पास से लूट की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। श्रीप्रकाश यादव, एसओ, सहजनवां