- कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया अरेस्ट

- फर्म के मुनीम से लूट की वारदात को दिया था अंजाम

GORAKHPUR: कभी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और अपराध के रास्ते में ऐसे बढ़े कि सरेआम लूट की घटना करने लगे। पुलिस ने ऐसे तीन शातिर चोरों को अरेस्ट किया है जिन्होंने एक निजी फर्म के मुनीम से सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया था। भागते समय बदमाशों की बाइक छूट गई थी। जांच में पता चला कि वह बाइक भी चोरी की थी और कुछ दिन पहले खोराबार एरिया से चुराई गई थी।

ब्भ् दिन पहले चुराई थी बाइक

साहबगंज स्थित एक कागज के कारोबारी के मुनीम से क्9 नवंबर को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर भ्ख् हजार लूट लिए थे। बदमाशों को पकड़ने के लिए पब्लिक ने उनका पीछा भी किया था लेकिन वह बाइक छोड़ कर मौके से भाग निकले थे। कोतवाली पुलिस ने छानबीन के बाद उन्हें पकड़ा। पकड़े गए युवक मुंडेरा बाजार निवासी आरफीन उर्फ शहनवाज, बसंतपुर निवासी सिराज और खूनीपुर निवासी अली अहमद बताए जा रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि लूट में जिस बाइक का यूज किया था उसे ब्भ् दिन पहले खोराबार के काली मंदिर के पास से चुराया था। तीनों के पास से पुलिस ने तमंचा और लूट का पैसा भी बरामद किया।

एक महीने पहले जेल से छूटकर आए है

पुलिस के अनुसार पकड़े गए लुटेरे एक महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आए हैं। इससे पहले उन लोगों ने राजघाट और चौरीचौरा एरिया में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बाइक चोरी के मामले में तीनों कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस के रिकार्ड में भी वह शातिर बाइक चोर हैं। अब बाइक चोरी के साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दे रहे हैं। इनमें मुंडेरा बाजार निवासी आरफीन सबसे ज्यादा शातिर और चालाक है।

पकड़े गए तीनों युवक शातिर हैं और उन्होंने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एक महीने पहले ही वह जेल से जमानत पर छूट कर आए थे। लूट की वारदात में सफल हो गए थे लेकिन बाइक और हेलमेट मौके पर छूट गया। कोतवाली पुलिस के साथ उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम लगाई गई थी।

सतेन्द्र कुमार सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive