-आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन -6 से इंस्पायर

-एन्वॉयरमेंट को पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए प्रोफेसर्स और टीचर्स कर कर रहे साइकिलिंग

GORAKHPUR: 'स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज गोरखपुर प्रजेंट आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-म्' का फीवर ने गोरखपुराइट्स को अपने आगोश में ले लिया है। ये न सिर्फ यूथ में जोश भर चुका है, बल्कि गोरखपुर यूनिवसिटी के प्रोफेसर और टीचर्स ने बाइकॉथन को लेकर कमर कस ली है। उन्होंने बाइकॉथन के लिए बाकायदा एक टीम बनाई है। उनकी टीम प्रतिदिन मार्रि्नग में गोरखपुर यूनिवर्सिटी में साइकिलिंग करती है। इस टीम में डीडीयूजीयू के टीचर्स डॉ। ओपी पाण्डेय, डॉ। विनोद कुमार सिंह, डॉ। दिग्विजय, डॉ। नसीम अहमद, डॉ। चंद्रशेखर, डॉ। रजनीकांत पाण्डेय और डॉ। केशव सिंह शामिल हैं। उनका कहना है कि नौकरी और जिंदगी की अन्य व्यस्तताओं को चलते उनका साइकिल से नाता टूट गया था, लेकिन बाइकॉथन ने साइकिल से उनका नाता फिर जोड़ दिया। अब दोगुने जोश से साइकलिंग करते हैं।

बाइकॉथन ने किया मोटिवेट

इनकी मानें तो साइकिलिंग से एक तो हमारी सेहत दुरुस्त रहती है, वहींपर्यावरण भी पॉल्युशन फ्री रहेगा। बाइकॉथन में साइकिलिंग के बहाने वे गोरखपुराइट्स को शहर को हरा भरा रखने की नसीहत देंगे। जब 7 दिसंबर को वे बाइकॉथन के लिए रीजनल स्टेडियम में जमा होंगे तो उनकी टीम शहरवासियों को साइकिलिंग से फायदे को लेकर मोटीवेट करेगी।

गोरखपुराइट्स को देंगे मैसेज

आई नेक्स्ट बाइकॉथन इवेंट से इंस्पॉयर हुए डीडीयूजीयू के टीचर्स ने गोरखपुराइट्स को मैसेज दे रहे हैं कि इस तरह के इवेंट से न सिर्फ पब्लिक अवेयर होती है बल्कि इसका हमें फिजिकली और एन्वॉयरमेंटली भी लाभ मिलता है। इसलिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि बाइकॉथन के इस इवेंट में शामिल होकर क्यों न सिटी को पॉल्यूशन फ्री बनाएं।

जाम से मिलेगा निजात

उनका कहना है कि अगर हम इस इवेंट से इंस्पॉयर होकर रूटीन में साइकिलिंग करें तो सिटी को जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। कई बार देखा जाता है कि कई किमी। तक के लंबे जाम में कई महत्वपूर्ण कार्य छूट जाते हैं। ऐसे में हम अपने ज्यादातर काम को साइकिल से निपटाएं तो जाम से मुक्ति के साथ सेहत को भी चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं।

Posted By: Inextlive