- 15 अक्टूबर को ऑर्गनाइज होगा बाइकॉथन सीजन-7

- रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस की हो चुकी शुरुआत, बनाए गए हैं 13 रजिस्ट्रेशन काउंटर्स

- आरपीएम एकेडमी है प्रोग्राम का टाइटल स्पांसर

GORAKHPUR : फन, मस्ती और एंटरटेनमेंट से लबरेज बाइकॉथन फीवर एक बार फिर गोरखपुराइट्स को मस्ती कराने के लिए तैयार है। पहले से ज्यादा मस्ती और अनलिमिटेड धमाल का ओवरडोज लिए आई नेक्स्ट की यह मेगा इवेंट 15 अक्टूबर को ऑर्गनाइज की जाएगी। इसमें गोरखपुराइट्स को अट्रैक्टिंग गिफ्ट्स भी जीतने का मौका मिलेगा। सीजन-7 के लिए रजिस्ट्रेशन का दौर भी शुरू हो चुका है। आई नेक्स्ट ऑफिस के साथ 13 सेंटर्स पर रजिस्ट्रेशन का सिलसिला शुरू हो चुका है। इंटरेस्टेड पार्टिसिपेंट्स आई नेक्स्ट ऑफिस पहुंचकर फॉर्म हासिल कर इस बिगेस्ट इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

रीजनल स्टेडियम से होगी शुरुआत

आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज होने वाली मेगा इवेंट बाइकॉथन सीजन-7 का धमाल 15 नवंबर को होगा। इसकी शुरुआत रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से होगी। इसमें जहां गोरखपुराइट्स को पॉल्युशन फ्री सिटी बनाने के लिए साइकिलिंग कर लोगों को अवेयर करने का मौका मिलेगा, वहीं रैली के बाद उनके एंटरटेनमेंट का भी भरपूर डोज मौजूद रहेगा। इतना ही नहीं फन, मस्ती के साथ उनके पेट पूजा का भी इंतजाम किया गया है। तो फिर देर किस बात की है, आज ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचकर खुद को इस बिगेस्ट इवेंट का हिस्सा बनाएं।

रजिस्ट्रेशन पर मिलेगी किट

बाइकॉथन रजिस्ट्रेशन कराने वाले पार्टिसिपेंट्स का पैसा पूरा वसूल होगा। 125 रुपए के एवज में उन्हें न सिर्फ सिर्फ बाइकॉथन स्पेशल किट प्रोवाइड कराई जाएगी, बल्कि उनके पास मौका होगा एक्साइटिंग गिफ्ट्स जीतने का। बाइकॉथन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किट कूपन के साथ ही रिफ्रेशमेंट और लकी ड्रॉ कूपन भी मिलेगा, जिसमें इवेंट के दौरान कई लकी विनर्स चुने जाएंगे। इतना ही नहीं इवेंट के बाद पार्टिसिपेंट्स के एंटरटेनमेंट की भी पूरी व्यवस्था है, जिसमें अनलिमिटेड फन और मस्ती का खजाना मौजूद होगा।

यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन -

आई नेक्स्ट ऑफिस, सिविल लाइंस

स्टूडेंट्स कॉर्नर, सिनेमा रोड

संतोष इंफॉर्मेशन सेंटर, असुरन चौक

बाबा स्टेशनर्स, इन फ्रंट ऑफ एमएमएमयूटी

सिंह साइकिल स्टोर, कूड़ाघाट मार्केट, देवरिया बाईपास

साहनी स्पो‌र्ट्स, चारफाटक रोड मोहद्दीपुर

ज्योति स्टेशनर्स, आवास विकास कॉलोनी, शाहपुर चौक

डायमंड द लेडीज शॉप, नीनाथापा मार्केट एयरफोर्स

अर्जुन बुक स्टॉल, दाउदपुर क्रॉसिंग, बेतियाहाता

शाहिद पत्रिका कॉर्नर, नियर गोरखनाथ पुलिस स्टेशन

विकास बुक स्टेशनर्स एंड इंफॉर्मेशन सेंटर, दुर्गा चौक, नियर शिवम लॉन, बड़गो रोड

परफेक्ट कंप्यूटर, तारामंडल, फ्रंट ऑफ एलआईसी ऑफिस

सरस्वती सदन, पीएसी कैंप बिछिया

स्पांसर्स -

टाइटल स्पांसर - आरपीएम एकेडमी

इन एसोसिएशन विद - दिव्यमान हॉस्पिटल

मंचिंग पार्टनर - क्रेजी फन फूड्स, गीडा

आउटडोर पार्टनर - सक्सेना क्वेश्चन बैंक

कोस्पांसर्स - जीएनआई स्विंग मशीन एंड मैक्सक्लीन

Posted By: Inextlive