- बेलीपार एरिया के नौसढ़ पुलिस चौकी की घटना

- बाघागाड़ा निवासी सूरजमन की ट्रैक्टर ले गए चोर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: ट्रैक्टर चोरी की सूचना देने गए पीडि़त की बाइक चोरी हो गई। घटना सैटर्डे दोपहर नौसढ़ पुलिस चौकी के पास हुई। चोरों की चुनौती से पुलिसवाले भी दंग रह गए। बेलीपार पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस चौकी से बाइक चोरी होने पर पब्लिक खूब चुटकी ले रही है। हालांकि काफी खोजबीन के बाद बाइक बरामद हो गई। चोरों ने उसे एक ट्रक के पीछे छिपा कर खड़ा किया था।

वाराणसी हाइवे पर खड़ा था टै्रक्टर

बेलीपार एरिया के बाघागाड़ा निवासी सूरजमन ईट भट्ठे पर टै्रक्टर ट्राली चलवाते हैं। रात में ईट लादकर ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली को वाराणसी हाइवे किनारे खड़ी कर देते हैं। सुबह होने पर नो इंट्री के पहले सिटी में ईट गिराकर लौट जाते हैं। फ्राइडे नाइट ट्राली पर ईट लादकर ड्राइवर ने व्हीकल खड़ी कर दी। भोर में करीब तीन बजे पता चला कि ट्रैक्टर गायब है। ईट लदी ट्राली खड़ी है। सुबह करीब पांच बजे सूरजमन ने सेवा 100 पर सूचना दी। आपरेटर ने थाने या चौकी पर लिखित तहरीर देने की सलाह दी।

परिचितों के साथ तहरीर लेकर पहुंचे चौकी

ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना पर सूरजमन के शुभचिंतक जुट गए। सैटर्डे दोपहर करीब डेढ़ बजे कई लोगों के साथ वह तहरीर लेकर नौसढ़ चौकी पर पहुंचे। बांसगांव एरिया के सहुआपाल निवासी सुभाष ट्रांसपोर्टर हैं। वह भी अपनी बाइक लेकर पुलिस चौकी पहुंचे। सुभाष को साथ लेकर सूरजमन तहरीर देने चौकी प्रभारी के कमरे में चले गए। करीब 15 मिनट बाद बाहर आए तो सुभाष की बाइक गायब थी। पुलिस चौकीे के पास से बाइक चोरी होने से वो लोग दंग रह गए।

Posted By: Inextlive