भिड़ने पर भागे बदमाश
- तारामंडल एरिया में छीन रहे थे मोबाइल
- कार सवार युवकों ने किया विरोध, बाइक बरामद GORAKHPUR: तारामंडल एरिया के बौद्ध संग्रहालय के पास मोबाइल छीन रहे बदमाशों से राहगीरों की भिड़ंत हो गई। मामला बिगड़ता देखकर बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। छात्र की सूचना पर बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने बताया कि छात्रों के बीच पहले से विवाद चल रहा है। एग्जाम देने जा रहा था स्टूडेंटशाहपुर एरिया के नंदानगर निवासी गोपाल का बेटा सूर्यप्रकाश क्ख्वीं की परीक्षा दे रहा है। उसका सेंटर राम मनोहर लोहिया स्कूल, कजाकपुर में है। थर्सडे दोपहर वह बाइक से एग्जाम देने जा रहा था। बौद्ध संग्रहालय के पास पहुंचा तभी बाइक सवार दो युवक मिल गए। उन लोगों ने सूर्यप्रकाश का मोबाइल छीनना शुरू कर दिया। तभी उधर से कृष्णा नगर के अमित मिश्रा अपने साथियों के साथ पहुंच गए।
कार सवारों के पहुंचने पर भागे बदमाशछीना झपटी के दौरान अमित ने विरोध जताया। अमित और उनके साथी बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों को लगा कि वे पकड़े जाएंगे। इसके डर से दोनों अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। बदमाशों की बाइक पर नंबर छिपाया गया था। बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने बाइक से कपड़ा हटाया। घटना की सूचना पुलिस को दी। रामगढ़ताल चौकी से पहुंचे सिपाही बाइक ले गए। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
इस मामले की जांच चल रही है। दो छात्रों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। श्यामलाल यादव, एसओ खोराबार