जिला महिला अस्पताल से पकड़ा गया बाइक लिफ्टर
- पब्लिक ने पकड़कर की धुनाई, जेब में मिला प्रेस का फर्जी आईकार्ड
- कोतवाली पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में GORAKHPUR : जिला महिला अस्पताल में रविवार की सुबह एक लिफ्टर पब्लिक के हत्थे चढ़ गया। रंगे हाथों पकड़ने के बाद पब्लिक ने युवक की जमकर पिटाई की। इस बीच गार्ड मौके पर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। इसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। महिला अस्पताल से चोरी की कोशिशकोतवाली एरिया के हजारीपुर निवासी तनवीर इलेक्ट्रिक का काम करता है। सुबह करीब 10 बजे वह अपनी बाइक से जिला महिला अस्पताल पहुंचा और बाइक कैंपस में खड़ी कर अस्पताल के अंदर चला गया। इस बीच पहले से ताक में खड़ा युवक पहले बाइक के पास पहुंचा और मास्टर चाभी लगाकर बाइक खोलने लगा। चाभी से बाइक खुल गई और युवक बाइक लेकर निकलने लगा। इस बीच गेट के पास खड़े गार्ड ने युवक को बाइक ले जाते हुए रोक लिया। तभी वह बाइक से नीचे उतर कर भागने लगा। इस बीच पब्लिक ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पूछताछ में उसने अपना नाम अंबरेश कुमार चौबे निवासी जैतपुर बांसगांव बताया। उसके पास प्रेस का कार्ड भी था। बाद में पता चला कि वह इस फर्जी कार्ड के जरिए कई लोगों को ठगी का शिकार भी बना चुका है, साथ ही उसने अपने एरिया की कई बाइक पर हाथ साफ किया है।
जानकारी मिली थी। पुलिस ने बाइक लिफ्टर को पकड़ लिया है। पूछताछ में उसने और वाहनों के चोरी की बात कबूल की है। पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। - विजय राज सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली