Gorakhpur News : बड़े-बड़े होटल और प्रतिष्ठान, मोहद्दीपुर में लगा रहे जाम
गोरखपुर (ब्यूरो)।विफलता कारण पता करने जब ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी सड़क पर उतरे तो पता चला कि कई बड़े प्रतिष्ठान में पार्किंग ही नहीं थी, कई जगह निर्माण चल रहा था। वहां आने वाले लोग सड़क पर गाड़ी खड़ी कर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ऐसे प्रतिष्ठानों को अधिकारी ने चिन्हित कर लिया है। अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। दिन और रात भयंकर जाम लगन का सीजन शुरू होने के बाद शहर की सड़कों पर जाम लगने लगा है। शाम को जगह जगह बरात उठने की वजह से शाम पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक राहगीरों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। अधिकांश जगहों पर लोग जाम में फंस जा रहे हैं। आए दिन इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों को मिल रही है। बारात भी बन रही जाम का कारण
शहर में कई स्थानों पर अगल बगल में एक साथ तीन या चार मैरेज हाल और लॉन हैं। शादी के मुहूर्त की तिथियां कम होने की वजह से सभी जगहों पर रोजाना शहनाई बज रही। बरात के उठने और उनके कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का समय निर्धारित नहीं है। इस वजह से कई बार ऐसा हो रहा है, एक साथ दो या तीन बरातें निकल रही हैं। बैंड-बाजा के साथ सड़क पर मौजूद बराती नाचते झूमते जा रहे हैं। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होने लग रही है। मोहद्दीपुर में स्थित एक होटल के सामने बरात निकलने से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। मोहद्दीपुर जाम को कम करने के लिए प्रयास हो रहा है। वहां कई प्रतिष्ठान में पार्किंग का काम चल रहा है। ऐसे में उनके आने वाले लोग वाहन सड़क पर लगा रहे हैं। ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर लिया गया है। इन्हें नोटिस भेजा जाएगा।- श्याम देव, एसपी ट्रैफिक