याद किए गए बाबा साहब
-सिटी के विभिन्न संस्थानों में मनाया गया बाबा साहब डॉ। भीमराव अंबेडकर का 58वां परिनिर्वाण दिवस
GORAKHPUR: सिटी के विभिन्न संस्थानों में भारत रत्न बाबा साहब डॉ। भीम राव अंबेडकर का भ्8वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इसी क्रम में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ, डीडीयूजीयू गोरखपुर के संवाद भवन में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इसके चीफ गेस्ट डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। अशोक कुमार रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जिस प्रकार का मूवमेंट चलाया, हमें उसका अनुसरण करना चाहिए और उसे अपनाना चाहिए। रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने कहा कि किसी भी व्यक्ति व राष्ट्र की पहचान उसके संविधान से होती है। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के डॉ। भीमराव अंबेडकर स्टडी सेंटर की तरफ से डॉ। भीमराव अंबेडकर महापरिनिवार्ण दिवस मनाया गया। वहीं विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उमेश कुमार पाल, सीमा, मुन्नी, उमा, आकांक्षा, ज्योत्सना व अवनीश आदि उपस्थित रहे।