'वह पब्लिक का गुस्सा था सर'
- सड़क जाम का मुकदमा हटाने की मांग
- एसएसपी से मिले भैरोपुर मोहल्ले के लोग GORAKHPUR: भैरोपुर मोहल्ला निवासी टेंपो चालक विजय के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर फैमिली मेंबर्स ने एसएसपी से मुलाकात की। सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचे लोगों ने कहा कि अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही। उल्टे उन लोगों के खिलाफ ही सड़क जाम होने का केस दर्ज कर लिया गया। लोगों ने सड़क जाम का मुकदमा हटाने, अभियुक्तों को अरेस्ट करने और मृतक की पत्नी को आर्थिक मदद देने की मांग उठाई। पीडि़त परिवार की बात सुनकर एसएसपी ने न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। झगड़ा छुड़ाने में गंवाई जानभैरोपुर मोहल्ले में 23 दिसंबर को रामलीला चल रही थी। रामलीला देखने गए बिट्टों और बृजेश आपस में भिड़ गए। इस दौरान मोहल्ले के राहुल ने बीच बचाव करके मामला शांत करा दिया। बीच बचाव से गुस्साए लोगों ने 29 दिसंबर की रात साढ़े 10 बजे राहुल के घर चढ़कर धावा बोल दिया। तभी टेंपो चालक विजय पहुंच गया। उसने राहुल का बचाव करने की कोशिश की। गुस्साए हमलावरों ने विजय पर हमला कर दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। फैमिली मेंबर्स ने उसे केजीएमयू लखनऊ में एडमिट कराया। वहां उपचार के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने एक जनवरी की सुबह सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
मुकदमा हटाने की मांग सोमवार को विजय की पत्नी नीतू के साथ मोहल्ले के लोग एसएसपी के पास पहुंचे। लोगों ने आरोप लगाया कि नामजद आरोपियों को पुलिस अरेस्ट नहीं कर रही है। उल्टे उन लोगों को परेशान किया जा रहा है। लोगों ने सड़क जाम को पब्लिक का गुस्सा बताते हुए मुकदमा हटाने की मांग की। इसके अलावा नीतू और उसके बच्चों के भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद दिलाने को कहा। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने कैंट एसओ को निर्देश दिया। अभियुक्तों के मददगारों पर भी शिकंजा कसने को कहा। एसएसपी ने कहा कि किसी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी। लव कुमार, एसएसपी