सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने सभी स्कूल्स और स्टूडेंट्स को अलर्ट करते हुए एक सर्कुलर जारी किया है. बोर्ड के पास कंप्लेन आई है कि कुछ प्राइवेट प्रकाशकों की साइटों पर सीबीएसई का प्रैक्टिस पेपर मिलने की जानकारी स्टूडेंट को दी जा रही है जिसकी बाकायदा वे फीस भी वसूल रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बोर्ड ने ऐसी फेक वेबसाइटों से स्टूडेंट को दूर रहने की हिदायत दी है। साथ ही यह भी बताया है कि सीबीएसई की वेबसाइट (https://cbseacademic.nic.in//index.html) पर 10वीं और 12वीं क्लास के फ्री में प्रैक्टिस पेपर अवेलबल हैं, जिसे स्टूडेंट डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट किसी भी दावे या प्रचार से गुमराह ना हों।सभी मेन सब्जेक्ट के प्रैक्टिस पेपर जारीएनईपी 2020 की सिफारिशों के अनुसार बोर्ड ने एफिलिएटेड स्कूलों में योग्यता केंद्रित शिक्षा और मूल्यांकन शुरू किया है। हाल ही में इसको देखते हुए बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर के सभी मेन सब्जेक्ट का प्रैक्टिस पेपर भी जारी किया है। प्रैक्टिस पेपर स्टूडेंट को हाई क्लास की सोच कौशल पर आधारित क्वेश्चन को सॉल्व करने और सब्जेक्ट की वैचारिक समझ बढ़ाने में सु़विधा प्रदान करने के लिए तैयार किए गए हैं। दसवीं में 50 क्षमता आधारित क्वेश्चन
सीबीएसई ने सैंपल पेपर जारी किया है। अब दसवीं में 50 क्षमता आधारित क्वेश्चन पूछे जाएंगे। जबकि 12 वीं में इसकी संख्या 40 होगी। इसी सैंपल पेपर के आधार पर साल 2024 का बोर्ड एग्जाम होगा। बोर्ड ने सैंपल पेपर के साथ ही हर सब्जेक्ट की मार्किंग स्कीम भी जारी की है। इससे स्टूडेंट को हर क्वेश्चन कितने नंबर के पूछे जाएंगे, इसकी सटीक जानकारी मिल जाएगी। जिसके बाद स्टूडेंट क्वेश्चन का आंसर उसी तरीके से देंगे। स्कूलों में नए सैंपल पेपर के अनुसार ही प्री बोर्ड भी होंगे। प्री बोर्ड से 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट को क्वेश्चन पेपर पैटर्न की जानकारी मिलेगी।

Posted By: Inextlive