रैली निकालकर किया अवेयर
GORAKHPUR : सिटी के सीआरडीपीजी कॉलेज में संडे को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान चलाया गया। सेवन डे कैंप के अंतर्गत चलाए गए इस अभियान में एनएसएस वालंटियर्स ने रैली निकालकर आस-पास के लोगों को बेटी को पढ़ाने और उन्हें बचाने के लिए अवेयर किया। रैली की शुरुआत एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वालंटियर्स ने स्लोगन और पोस्टर की हेल्प से अवेयर करने की कोशिश की। इस दौरान डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वुमेन इंपॉवरमेंट के इस युग में जरूरी है कि फीमेल भी एजुकेटेड हों। बेटियों को कैसे आगे पढ़ाना है और उन्हें आगे कैसे बढ़ाना है, इसके लिए एनएसएस सशक्त माध्यम है। इस मौके पर एनएसएस वालंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर कॉम्प्टीशन, वेस्ट मेटेरियल कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट किया। वहीं इस दौरान नारी शिक्षा और बेटी बचाओ से संबंधित काव्यपाठ पेश किया गया। इस दौरान प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। सुमन सिंह, डॉ। विजय लक्ष्मी सिंह और डॉ। निशा श्रीवास्तव मौजूद रहीं।