- तीमारदार को रिपोर्ट दिखाने से वार्ड ब्वाय ने किया था मना

- मौके पर पहुंची पुलिस मामले को कराया शांत

GORAKHPUR:

जिला अस्पताल के आर्थो ओपीडी में बुधवार की सुबह रिपोर्ट दिखाने के लिए गए एक तीमारदार को वार्ड ब्वाय ने रोक दिया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। फिर तीमारदार ने उसे पीट दिया। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया। घटना की जानकारी के बाद अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और मामले को शांत करवाया।

भीड़ में मच गया हंगामा

गोरखनाथ एरिया के हुमायूंपुर उत्तरी यादव टोला के रहने वाले लाल बहादुर अपनी चार साल की नतिनी के साथ बुधवार की सुबह करीब 10 बजे जिला अस्पताल के आर्थो ओपीडी कक्ष के पास पहुंचे। उन्हें सिर्फ एक्स-रे रिपोर्ट दिखानी थी। उनके साथ उनके बेटे विनीत कुमार सिंह भी रहे। ओपीडी के बाहर काफी बड़ी लाइन लगी थी। इस दौरान कुछ लोग बिना लाइन के ही अंदर जा रहे थे। विनीत सिंह भी रिपोर्ट दिखाने के लिए अंदर जाने लगा। आर्थो कक्ष नंबर 32 के दरवाजे पर खड़े वार्ड ब्वॉय हरिशंकर जायसवाल ने उसे रोक लिया। मगर विनीत ने कहां कि सिर्फ रिपोर्ट दिखानी है। लेकिन वार्ड ब्वॉय ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे मामला बिगड़ता गया। विनीत सिंह ने वार्ड ब्वॉय की पिटाई कर दी। इसके बाद ओपीडी के बाहर हंगामा मच गया। इसकी जानकारी एसआईसी को लगी। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामने को शांत कराया और मरीज का रिपोर्ट दिखाकर परिवार वालों को घर जाने को कहा।

वर्जन

मामले की जानकारी हुई है। रिपोर्ट दिखाने के लिए अलग से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। मरीज के साथ आए तीमारदार बिना लाइन के ही रिपोर्ट दिखा सकते हैं।

डॉ। एचआर यादव, एसआईसी

Posted By: Inextlive