- पर्सनालिटी का आइना होती है हैंडराइटिंग

- आई नेक्स्ट 'रेनॉल्ड्स राइट द फ्यूचर हैंडराइटिंग कॉम्प्टीशन' में चुने जाएंगे होनहार

GORAKHPUR:

हैंडराइटिंग, पर्सनालिटी का आइना होती है। शायद, इस बात पर आप को यकीन न हो, लेकिन आपकी आदत, रहन-सहन, व्यवहार, विचारधारा के साथ-साथ जीवन मूल्यों के बारे में हैंडराइटिंग भी काफी कुछ बयां करती है। पर्सनालिटी के इसी पार्ट को निखारने के लिए आई नेक्स्ट 'रेनॉल्ड्स राइट द फ्यूचर हैंडराइटिंग कॉम्प्टीशन' में आपके बच्चों को एक मौका देने जा रहा है, जिसमें न सिर्फ अपके बच्चों के अंदर छिपी शब्दों को लिखने की जादूगरी सामने आएगी, बल्कि अगर वह बेस्ट साबित हुए तो उनपर प्राइजेज की भी बरसात होगी। 12 शहरों में एक साथ होने वाले प्रोग्राम में सिटी के 20 स्कूलों के छात्र भी शामिल होंगे। 27 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले कॉम्प्टीशन में कलम के जादूगर का सलेक्शन किया जाएगा।

सब कुछ बताती हैं हैंडराइटिंग

विशाखापत्तनम स्थित हैंडराइटिंग एनालिसिस इंडिया के अध्यक्ष मणिकांत का कहना है कि लिखावट से हम किसी के पर्सनालिटी और कैरेक्टर के बारे में जान सकते हैं। वह कैसे लिखता है, कितना दबा-दबाकर लिखता है, अक्षर किस ओर झुके होते हैं, उनका आकार कैसा होता है, हाशिया कितना छोड़ता है, इन सभी से व्यक्तित्व की क्वालिटीज सामने आती हैं। इतना ही नहीं राइटिंग से कॉन्फिडेंस लेवल, इंसपिरेशनल लेवल का भी पता चलता है। इन दिनों रिलेशनशिप और मैरिज काउसलिंग भी की जा रही है। इसके अलावा आजकल राइटिंग की मदद से व्यक्ति के निगेटिव बिहेवियर को सुधारने में मदद ली जा रही है।

इसलिए अभी से करें तैयारी

राइटिंग स्किल का जलवा दिखाने के लिए लगातार प्रैक्टिस करनी होगी। कॉम्प्टीशन में शामिल होने के लिए महज 30 मिनट का समय मिलेगा। इसमें दो ग्रुप में छात्र शामिल होंगे। पहले ग्रुप में क्लास 5-6 के स्टूडेंट्स तो दूसरे ग्रुप में क्लास 7-8 के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। कॉम्प्टीशन शुरू होने के पहले आई नेक्स्ट की तरफ से रेनॉल्ड रेसर जेल पेन और प्रिपेयर्ड कंटेंट शीट दी जाएगी। कॉम्प्टीशन में हर ग्रुप से तीन बेस्ट स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया जाएगा। हर स्कूल की बेस्ट 6 एंट्रीज को स्पेशल प्राइज और दो कॉन्सलेशन प्राइज से सम्मानित किया जाएगा।

इन स्कूलों में होगा कॉम्प्टीशन -

- स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, सूरजकुंड

- स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, लच्छीपुर, सोनौली रोड

- रैंपस, बशारतपुर

- गोरखपुर पब्लिक स्कूल, रानीबाग, रूस्तमपुर ढाला

- लिटिल स्टार एकेडमी, इंदिरा नगर

- जेपी एजुकेशन एकेडमी, ग्रीन सिटी रोड

- आरपीएम एकेडमी, रुस्तमपुर

- उर्मिल यूनिक सेंट्रल एकेडमी, गोरखनाथ रोड

- अल्मा मैटर स्कूल, बगरदवा रोड

- सेंट पॉल स्कूल, मोघलापुर, चरगांवा

- मॉर्डन हेरिटेज एकेडमी, कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी, बशारतपुर

- डिवाइन पब्लिक स्कूल, पीएसी कैंप बिछिया

- संस्कृति पब्लिक स्कूल, रानीडीहा, दिव्य नगर

- आरएसएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज

- उदया पब्लिक स्कूल, आवास विकास कॉलोनी, सिंघडि़या

- सेंट्रल एकेडमी, तारामंडल

- ओंकार शिक्षा निकेतन, बिछिया

- एचडीएमएस, बशारतपुर

- रेनिसेंस एकेडमी, बैजनाथपुर, बालापार रोड

- हेरिटेज स्कूल, 10 नंबर बोरिंग, गोरखनाथ

Posted By: Inextlive