पेयजल मुद्दे पर क्षेत्र पंचायत की बैठक गरमाई
- भूमिगत जल स्तर गिरने से पानी नहीं दे रहा नल
URUVA BAZAR: उरुवा में क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख तसनीम फातमा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में पेयजल का मुद्दा छाया रहा। सदस्यों ने शिकायत की कि क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे गिर रहा है और नल पानी नहीं दे रहा। इस पर बीडीओ ने बताया कि 42 लाख रुपए क्षेत्र पंचायत मद में आए हैं। प्रस्ताव देने पर उसके अनुसार काम होगा। पानी के लिए हाहाकार क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेन्द्र मिश्रा, रिक्की चन्द, अनन्त चन्द, अतुल पांडेय, राजन यादव, डॉ। संजय समेत सभी सदस्यों ने पेयजल मुद्दे पर अपनी राय रखी। सदस्यों ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल नहीं मिल पा रहा है। इलाकों में पानी के लिए हाहाकार की स्थिति है। जल स्तर नीचे चले जाने से पेयजल संकट हो गया है। इसे दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए। चलेगा अभियानबीडीओ एसके मौर्या ने सदस्यों का जवाब देते हुए कहा कि पेय जल की समस्या को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। क्षेत्र पंचायत के मद में 42 लाख रूपये विकास के मद में खर्च करना है। इसके लिए सभी लोग प्रस्ताव दें। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाजवादी पेंशन योजना, चतुर्थ राज्यवित्त योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीडीपीओ सरोज मिश्रा ने राज्य पोषण मिशन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण प्रताप सिंह, डॉ। विजय गुप्ता, सहजाद खान, मुन्नू खान, जिला पंचायत सदस्य अवधेश यादव, सपा के जिला सचिव गिरधारी सिंह, पूर्व सचिव गणेश प्रसाद गौड़, उमेश चन्द यादव, जनार्दन यादव, खरभान यादव, अब्दुल क्यूम, वशीम, जगदीश, रीता, मीरा, रवि प्रताप सिंह, परशुराम यादव, राजन यादव, विजय, सुनीता आदि मौजूद रहे।