- पिपराइच नगर पंचायत में होना है खड़ंजा और सड़क निर्माण

- एडीएम सिटी ऑफिस पर टेंडर बिकते समय हुई हाथापाई

- इंस्पेक्टर कैंट ने सभासद और समर्थकों को मौके से भगाया

GORAKHPUR : प्रशासन के लिए टेंडर बवाल-ए-जान बनता जा रहा है। कलेक्ट्रेट में जब भी टेंडर बिकते हैं, ठेकेदारों में भिड़ंत हो जाती है। शनिवार को एडीएम सिटी ऑफिस में पिपराइच नगर पंचायत में निर्माण कार्य का टेंडर पड़ना था। दोपहर 1.35 बजे अचानक हंगामा हो गया। टेंडर मैनेज कराने आए एक सभासद ने वहां मौजूद होमगार्ड से हाथापाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभासद और उसके समर्थकों को एडीएम सिटी ऑफिस से निकाला। जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई।

3 करोड़ है टेंडर की वैल्यू

पिपराइच नगर पंचायत में विकास कार्यो के लिए कलेक्ट्रेट में टेंडर निकलना था। दोपहर 1.30 बजे तक कोई टेंडर नहीं पड़ा। अचानक वहां एक सभासद पहुंचे और सबको टेंडर खरीदने से मना करने लगे। वहां तैनात होमगार्ड ने वजह पूछी तो सभासद ने थप्पड़ मार दिया। मौके पर एक और होमगार्ड पहुंचा, साथ ही सभासद के समर्थक भी पहुंच गए। होमगार्ड ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभासद और उसके समर्थकों को धक्के देकर बाहर निकाला।

पिछले महीने कैंसिल हुआ?था टेंडर

पिपराइच नगर पंचायत में पिछले माह खड़ंजा व सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया। नील कंस्ट्रक्शन नामक एक कंपनी ने टेंडर खरीदा। इसके बाद 28 अगस्त को टेंडर खुला, लेकिन 26 अगस्त को फर्म का चरित्र प्रमाण पत्र एक्सपायर हो जाने के चलते टेंडर निरस्त कर दिया गया था। उसके बाद 26 सितंबर को टेंडर निकाले जाने की तारीख मुकर्रर की गई।

Posted By: Inextlive