बस स्टेशन पर जमकर हुआ बवाल
- रेलवे बस स्टेशन पर दो पक्षों में हुई झड़प, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
- गोरखपुर डिपो एआरएम से दोनों पक्षों ने की मामले की शिकायत GORAKHPUR: यूपी रोडवेज गोरखपुर डिपो में अनुबंधित बस लगाने को लेकर बस मालिक और संविदा परिचालक गुरुवार को आपस में भिड़ गए। मामला उतना बढ़ गया कि दोनों गुट ने बस स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे मारपीट और नगदी छीनने का भी आरोप लगाया। दोनों पक्षों ने गोरखपुर डिपो के एआरएम से लिखित शिकायत की है। बस आगे लगाने पर भिड़ंतगुरुवार की दोपहर करीब 1.30 बजे संविदा बस परिचालक अपनी बसों में सवारी भरने का काम कर रहे थे। उधर बस स्टेशन के सामने जाम न लगे, इसके लिए पुलिस भी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगी रही। इसी बीच अनुबंधित बस एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडेय और संविदा चालक परिचालक संघर्ष समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह के बीच बस आगे लगाने को लेकर झड़प हो गई।
दोनों अध्यक्ष ने लगाए आरोपसंविदा चालक परिचालक संघर्ष समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष का आरोप था कि लोकल रूट पर चलने वाली बसों की लाइन लग जाती है। मगर अनुबंधित बस एसोसिएशन के अध्यक्ष अपनी बस को आगे ले जाने की होड़ में संविदा कंडक्टर विजय तिवारी से उलझ गए। अनुबंधित बस एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडेय का आरोप था कि संविदा परिचालक के गुट ने उनके बस ड्राइवर की पिटाई कर दी। जिसके बाद मामला बिगड़ गया।
नहीं पहुंचे जिम्मेदार इस बवाल के बाद बस स्टेशन पर घंटों हंगामा चलता रहा। यात्री डरे सहमे रहे, लेकिन स्टेशन पर कोई भी जिम्मेदार नजर नहीं आया। दोनों गुट जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाते रहे, लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया। बाद में दोनों आरोपी पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए गोरखपुर डिपो एआरएम महेश चंद श्रीवास्तव को लिखित शिकायत की है। दो पक्ष आपस में भिड़े थे। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। मामले की जांच-पड़ताल की जाएगी। जो दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। महेश चंद श्रीवास्तव, एआरएम, गोरखपुर डिपो