- छह माह में पांच बार हो चुकी है बैट्री चोरी की वारदात

- शुक्रवार रात चोरी हो गई दीक्षा भवन जेनरेटर की बैट्री

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में दिनों चोरों का बोलबाला हो गया है। यूनिवर्सिटी के जेनरेटर्स पर चोरों की तिरछी नजर है। शुक्रवार रात दीक्षा भवन के जेनरेटर स्टार्ट करने के लिए जरूरी भी चोर उठा ले गए। पिछले छह माह में यह चोरी की पांचवीं घटना है। इससे पहले विज्ञान संचार केंद्र, संवाद भवन में एक-एक बार और बायोटेक्नोलॉजी विभाग में दो बार जेनरेटर की बैट्री चोरी हो चुकी है। बार-बार हो रही इन चोरियों से इंजीनिय¨रग विभाग भी त्रस्त है और अब सुरक्षा के लिए मुख्य नियंता से गुहार लगा रहा है।

अब तक 85 हजार की चपत

पिछले छह में पांच बार हो चुकी जेनरेटरों की बैट्री चोरी से अब तक यूनिवर्सिटी को करीब 80-85 हजार रुपए की चपत लग चुकी है। एक्सप‌र्ट्स की मानें तो 300 एएच की एक बैट्री करीब 16-17 हजार रुपए में आती है। पिछले दिनों चोरी हुई बायोटेक्नोलॉजी विभाग के जेनरेटर की बैट्री के लिए दोबारा खरीद की प्रक्रिया चल रही थी कि अब दीक्षा भवन के जेनरेटर के गुम होने की खबर मिली। परेशान इंजीनिय¨रग विभाग ने मुख्य नियंता से इस बाबत सुरक्षा दुरुस्त करने की गुहार लगाई है। इंजीनियर श्रवण कुमार ने बताया कि आए दिन हो रही चोरियों से व्यवस्था तो प्रभावित हो रही है और वित्तीय नुकसान हो रहा है, सो अलग। ऐसे में सुरक्षा दुरुस्त किए जाने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive