यौन शोषण के मामले में फंसे बस्ती के तहसीलदार
- बस्ती के तहसीलदार सदर पर लगा यौन शोषण का आरोप
- डीएम ने बैठाई जांच, तहसीलदार ने जताई साजिश की आशंका GORAKHPUR : जिले से सटे बस्ती मंडल में तहसीलदार सदर पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। महिला का आरोप है कि तहसीलदार सदर ने आवास योजना में लाभ पहुंचाने व शादी का झांसा देकर साल भर तक उसका शारीरिक शोषण किया। महिला का कहना है कि पहले उसने लिखित शिकायत की, कार्रवाई न होने पर तहसीलदार का स्टिंग कर दिया और अंतरंग पलों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले के तूल पकड़ने पर बस्ती डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंपवीडियों में तहसीलदार महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में दिख रहे हैं। वीडिया क्लिप के सर्कुलेट होते ही पीडि़त महिला ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लेकर राजस्व परिषद समेत 17 आला अफसरों को वीडियो क्लिप के साथ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद प्रशासनिक हलके में हडकंप मच गया है।
शादी की बात पर काटी कन्नीकोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि चार अक्टूबर 2014 को कांशीराम आवास के संबंध में तहसीलदार के पास गई। उन्होंने उसे अगले दिन आवास पर बुलाया। जब वह पहुंची तो अवैध संबंध बनाया। विरोध करने पर आवास एवं शादी का प्रलोभन दिया। वह इस झांसे में आ गई और बात मानती रही। शादी की बात पर तहसीलदार कन्नी काटने लगे। महिला का कहना है कि तहसीलदार की नीयत पर शक हुआ तो उसने अंतरंग पलों का वीडियो बना लिया। तहसीलदार व उनके खास लोगों की ओर से फोन पर धमकी देने पर वीडियो वायरल कर दिया।
साजिश के तहत हमें फंसाया जा रहा है। महिला किसी दूसरे के हाथ में खेल रही है। जांच में सच सामने आ जाएगा। विनोद सिंह, तहसीलदार सदर महिला ने तहसीलदार सदर पर जो आरोप लगाए हैं, वे बेहद गंभीर हैं। मामले की जांच अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को सौंपी गई है। अनिल कुमार दमेले, डीएम, बस्ती ऐसी कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है। मीडिया से ही इस संबंध में जानकारी हुई है कि डीएम जांच करा रहे हैं। लक्ष्मी नारायण, डीआईजी रेंज