प्रोफाइल में छूट रहे मास्टर साहब के पसीने
- प्राइमरी एजुकेशन में अपडेट करनी है प्रोफाइल
- गलत सूचना दर्ज करने पर हो सकती है कार्रवाई GORAKHPUR : प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की प्रोफाइल मास्टर साहब के पसीने छुड़ा रही है। प्रोफाइल को लेकर मास्टर साहब हैरान-परेशान हैं। बिना ट्रेनिंग के प्रोफाइल बनाने का फरमान जारी होने पर टीचर्स की हालत खराब हो गई है। प्रोफाइल को लेकर टीचर्स एक दूसरे से जानकारी जुटाने में लगे हैं। बीएसए का कहना है कि इस पर वर्क करने का निर्देश दिया जा चुका है। कान्वेंट स्कूलों की तरह बनेगा रिपोर्ट कार्डप्राइमरी एजुकेशन में बच्चों की हालत सुधारने की कोशिश चल रही है। इसलिए स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की प्रोफाइल बनाने का निर्देश गवर्नमेंट ने जारी किया है। प्रोफाइल बनाने के साथ-साथ छात्रों की मासिक शैक्षणिक प्रगति का ब्यौरा भी दर्ज किया जाएगा। कान्वेंट स्कूलों की तरह रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। क्लास पूरी होने पर बच्चों को सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे। इसलिए हर बच्चे की प्रोफाइल मेंटेन की जाएगी। इसमें दर्ज जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग के कंप्यूटर पर मौजूद होगी। जरूरत पड़ने पर किसी भी प्राइमरी स्कूल के बच्चे के संबंध में ब्यौरा लेने में प्रॉब्लम नहीं आएगी।
प्रोफाइल की जानकारी जुटाने में छूटने लगा पसीनास्टूडेंट्स की प्रोफाइल बनाने का निर्देश एक हफ्ते पहले स्कूलों में पहुंचा है। इस नये फरमान ने टीचर्स का पसीना छुड़ा दिया है। ऐसे टीचर्स जो टेक फ्रेंडली नहीं है। उनको सीखने में प्रॉब्लम हो रही है। टेक्नालॉजी का इस्तेमाल करने वाले टीचर्स इंटरनेट से इसकी जानकारी ले रहे हैं, लेकिन अन्य टीचर्स को काफी प्रॉब्लम हो रही है।
कम से कम यह जानकारी होगी दर्ज - फिजिकल मेजरमेंट - फैमिली डिटेल - मासिक शिक्षा प्रगति - हेल्थ के बारे में जानकारी - फैमिली मेंबर्स की टोटल मंथली इनकम - पूरे परिवार के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रोफाइल बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके बारे में सूचना सभी जगहों पर भेज दी गई है। अभी तक कहां पर प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इसकी जांच कराकर संबंधित को गाइडलाइन जारी की जाएगी। ओम प्रकाश यादव, बीएसए