चमकता है बड़हलगंज का बर्तन बाजार
- आस-पास के जिलों से लोग आते हैं खरीदारी करने
- तांबे, पीतल के बर्तन की खरीदारी के लिए मशहूर है बाजार BADHALGANJ: गोरखपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर वाराणसी हाईवे पर बड़हलगंज कस्बे के बर्तन बाजार की चमक दूर-दूर तक फैली हुई है। आस-पास के इलाकों के अलावा अन्य जिलों से भी लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। सहालग और धनतेरस से पहले तो यहां की रौनक देखने लायक होती है। खास बात यह है कि इस दौर में भी यहां के बाजार में पीतल और फूल के बर्तन बड़ी मात्रा में बिकते हैं। पिछले कुछ सालों में यहां स्टील के बर्तनों का बड़ा बाजार डेवलप हुआ है। तो आइए आपको रूबरू कराते हैं दीवाली में खरीदारी करने के लिए शानदार बाजारों में से एक बड़हलगंज बर्तन मार्केट से। नहीं बदला ट्रेडिशनल अंदाजबड़हलगंज कस्बे के उत्तरी और पूर्वी कोने तक फैला कक्षार, पूर्व की तरफ देवरिया जिले का बार्डर एरिया और मऊ जिले के दोहरीघाट से करीब 10 किलोमीटर आगे तक से लोग यहां खरीदारी करने दशकों से आते रहे। धीरे-धीरे यहां बर्तन का बड़ा बाजार डेवलप हो गया। लगन और धनतेरस के दिन यहां करोड़ों का कारोबार होता है। समय के साथ जहां महानगरों में अब हर तरफ स्टील, क्राकरी और शीशे के बर्तन दिखते हैं, वहीं बड़हलगंज में तांबे और पीतल के बर्तनों का बड़ा बाजार है। ट्रेंड में बदलाव के बाद भी यहां के बर्तन बाजार में पारंपरिक बर्तनों की रेंज बरकरार है।
ज्वेलरी में आई नई डिजायंस दीवाली को देखते हुए इस बार दुकानदारों ने खास तैयारी की है। ज्वेलरी मार्केट में ग्राहकों के लिए ऑफर्स की भरमार है। मुरारीलाल सर्राफ , अग्रवाल आभूषण केन्द्र, लाल मनी सर्राफ, हरिशचंद्र सर्राफा लेटाघाट पर नई डिजायंस के आभूषण लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इलेक्ट्रानिक्स है गुलजार दीवाली में हर किसी को चाह होती है खूबसूरत लाइटिंग की। कस्बे के बाजार में इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर विशेष ऑफर चल रहे हैं। वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज, प्रेस, एसी दुकानों पर सज गये है। बडहलगंज में मां इलेक्ट्रिक, लखानी इलेक्ट्रिक, कालेज रोड पर संतोष इलेक्ट्रिक, मछलीहट्टा पर खूब रौनक है। ग्राहकों के पसंदीदा मोबाइल फोन को दुकानदारों ने मंगा लिया है। एरिया के नोकिया केयर घासमण्डी, हर्ष टेलीकॉम थाना बडहलगंज के बगल में, मुन्नू मोबाइल सेन्टर, मिथुन मोबाइल सेन्टर पटनाघाट चौराहा की सभी दुकानें मोबाइल्स से सजने लगी हैं। मौजूद है लेटेस्ट रेंजत्योहारों के मद्देनजर कपड़े की दुकानें सजने लगी हैं। लक्ष्मी साडी सेन्टर, आस्था ड्रेसेज, राजू ड्रेसेज, अग्रवाल ड्रेसेज, श्रीराम वस्त्र भण्डार, रुपा एजेंसी व ड्रेसेज मेन बाजार बडहलगंज में सभी तरह के डिजायनर कपडे मौजूद हैं।
आसान किस्तों पर लीजिए बाइक धनतेरस के मद्देनजर बड़हलगंज में गाडि़यों के शोरूम भी सजने लगे हैं। खरीदारी पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है जहां आसान किस्तों में बाइक्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। मां ऑटोमोबाइल दोहरीघाट, पाण्डेय हीरो एजेंसी सिधुआपार, हनुमान बजाज एजेंसी सिधुआपार, मिश्रा होण्डा एजेंसी, यादव टीवीएस एजेंसी बडहलगंज में वाहनों पर स्पेशल ऑफर्स की भरमार है।