- विधायक, उनकी पत्‍‌नी की तलाश कर रही पुलिस

- गुलरिहा थाना में फैमिली मेंबर्स ने दी अपहरण की सूचना

GORAKHPUR : गुलरिहा एरिया के जंगल एकला नंबर दो पिड़रा टोला निवासी सुनील का अपहरण नहीं हुआ। बाराबंकी पुलिस पूछताछ के लिए उसको अपने साथ ले गई थी। पूछताछ के लिए युवक को पुलिस ने उठाया है। युवक के घरवालों ने गुलरिहा पुलिस को अपहरण की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में गुलरिहा पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। बाराबंकी पुलिस ने एक युवक को अपने साथ ले जाने की बात की, लेकिन किसी तरह की जानकारी से मना किया।

मोबाइल शॉप चलाता है सुनील

हथवा के पास सुनील ने मोबाइल शॉप खोला है। संडे दोपहर करीब डेढ़ बजे फोर व्हीलर से पहुंचे लोगों ने उसको जबरन गाड़ी में बैठा लिया। सुनील को व्हीकल में बैठाने के बाद युवकों ने दुकान की चाबी ले ली। उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर फैमिली मेंबर्स की सांसें अटक गई। अपहरण की सूचना पर पुलिस जुट गई। माना जा रहा है कि सुनील की दुकान से कोई सिम बिका होगा जिसके आधार पर उस तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस उसको अपने साथ लेकर चली गई।

विधायक की तलाश में पूछताछ के लिए उठाया

बाराबंकी जिले के बदोसराय एरिया में ख्0 जनवरी की सुबह एक युवक की डेड बॉडी मिली। उसकी पहचान बहराइच निवासी नेटवर्किंग इंजीनियर शिखर के रूप में हुई। बांसगांव के बसपा विधायक डॉ। विजय कुमार की पत्‍‌नी, शिक्षा विभाग में अधिकारी मृदुला आनंद से शिखर परिचित था। शिखर के फैमिली मेंबर्स ने विधायक, उनकी पत्‍‌नी, गनर सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने विधायक को शरण देने वाले प्रमुख, उनके गनर और कुछ अन्य को अरेस्ट किया। मुख्य आरोपित विधायक और उनकी पत्‍‌नी की तलाश की जा रही है। विधायक का जुड़ाव गोरखपुर होने से बाराबंकी पुलिस की टीम अभियुक्तों की तलाश में भटक रही है।

एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया गया है। शक के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

जेपी चौबे, इंस्पेक्टर, थाना बदोसराय, बाराबंकी

युवक को बाराबंकी पुलिस ले गई है। किस मामले में ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं है।

अजय कुमार ओझा, एसओ गुलरिहा

Posted By: Inextlive