गोरखपुर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गई है. जगह-जगह पर मूर्तिकार प्रतिमाएं बनाने में लगे हैं. वक्त बदलने के साथ ही ट्रेंड भी बदला है. पहले जहां मौके पर पहुंचकर लोग प्रतिमाओं को पसंद करते थे वहीं अब मूर्तिकारों ने लोगों की सहूलियत का भी ध्यान रखना शुरू कर दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मूर्तिकार बच्चा सिंह बताते हैं कि उनके पास शहर के अलग-अलग एरिया से बप्पा की प्रतिमाओं की खरीदारी के लिए आते थे, वह नंबर ले जाते थे। इस बार उनकी सहूलियत के लिए वॉट्सएप पर ही फोटो शेयरिंग की जा रही है। कस्टमर्स वहीं से अपनी पसंद बता दे रहे हैं और ऑनलाइन पेमेंट भी कर दे रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें सिर्फ डिलेवरी लेने के लिए ही यहां पहुंचना है। इस साल 19 सितंबर को गणेश चुतर्थी का त्योहार है। वॉट्सएप, फेसबुक के जरिए बुकिंग कस्टमर वॉट्सएप और फेसबुक पर बप्पा की प्रतिमाएं देखकर पसंद कर रहे हैं। पंसद आने पर वह ऑनलाइन पेमेंट कर दे रहे हैं। पेमेंट के बाद जब प्रतिमाएं तैयार हो जाती है तो मूर्तिकार की जानकारी पर कस्टमर को सिर्फ प्रतिमाओं को लेने के लिए आना होगा। इस बार शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग


इस साल कस्टमर मूर्ति को घरों से ही बुक कर रहे हैं। कई तरह के गणेश प्रतिमाओं को घर बैठे ही देख ले रहे है। मूर्तिकारों ने बताया कि इस बार ही ऑनलाइन बुकिंग और पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है। इससे सभी को सहूलियत हो रही है। मार्केट में 1.5 से 8 फीट की प्रतिमाएं

गोरखपुर के विभिन्न एरिया में प्रतिमाएं बननी शुरू हो गई है। प्रतिमाएं 1.5 से 8 फीट की बन रही है। सबसे ज्यादा मार्केट में डिमांड 2 से 2.5 फीट की गणेश प्रतिमाओं की है। लोग सबसे ज्यादा इन्हीं को बुक कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि गणेश की प्रतिमाएं ज्यादा घर में बैठाई जाती है। 1.5 से 8 ले जाने तथा स्थापित करने में आसान होती है। जिन्हें बड़ी गाड़ी न होने पर भी स्कूटी से भी घर ले जाकर स्थापित किया जा सकता है। सजहनवां तक जाती हैं प्रतिमाएंमूर्तिकार विनोद बताते हैं कि पहले शहर के लोग ही बप्पा की प्रतिमाओं की खरीदारी करते थे, लेकिन अब शहर के साथ-साथ गांव तक से भी अब बुकिंग आने लगी है। वहां भी बप्पा को स्थापित करने का क्रेज काफी बढ़ा है। सहजनवां व पीपीगंज से ब़ुकिंग आ रही है।अलग-अलग रेट की है प्रतिमामूर्तिकार बच्चा सिंह ने बताया कि मार्केट में 2,100 से लेके 12,000 तक की मूर्तियां अवलेबल है। लोग अपने पसंद व बजट के हिसाब से प्रतिमाएं खरीद रहे 1.2, 2, 2.5 फीट की प्रतिमाएं हैं। इस साल डिमांड अच्छी है। अभी से लोगों ने ऑर्डर करना शुरू कर दिया है। ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग आ रही है।

गणेश मुर्ति इंद्रप्रस्थपुरम कॉलोनी में हम लोग पिछले 4 साले से बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित कर रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी हम लोग हर्षोल्लास से गणेश पूजन करेंगे।- नितिन मोहन श्रीवास्तव, इंंद्रप्रस्थपुरम हम पांच सालों से बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित कर रहे हैं। जब स्कूल में था तब पहली बार घर में प्रतिमा स्थापित की थी। हम हर साल बड़े धूम धाम से गणेश उत्सव मनाते हैं। - स्वपनेश वलेचा, शास्त्रीनगर

Posted By: Inextlive