- सितंबर में तीन और अक्टूबर में लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

- त्योहार में बैंकों की छुट्टी से बिजनेस में होगा भारी नुकसान

GORAKHPUR : बैंकों की छुट्टियां त्योहारी सीजन में परेशानी खड़ी कर सकती हैं। सितंबर में लगातार तीन दिन और अक्टूबर में लगातार पांच दिन बैंक बंद रहने से भारी नुकसान की आशंका है। इस महीने 25 को बकरीद की छुट्टी, 26 को महीने का आखिरी शनिवार और 27 को रविवार पड़ने की वजह से बैंक का काम लगातार तीन दिनों के लिए ठप रहेगा। इसी तरह अक्टूबर में 21 को अयुठा पूजा, 22 को दशहरा, 23 मोहर्रम, 24 को महीने का आखिरी शनिवार और 25 को रविवार पड़ने से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। त्योहारी सीजन में मार्केट में होने वाली रौनक कहीं बैंकों में बंदी के चलते फीकी न पड़ जाए, इसके लिए व्यापारियों ने उपाय ढूंढने शुरू कर दिए हैं।

एटीएम भी हो जाएंगे खाली

बैंकों की छुट्टी से सारा?भारी एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग पर आ जाएगा। शहर में कैश का फ्लो ज्यादा होने की वजह से एटीएम के एक ही दिन में खाली होने की संभावना है। ऐसे में बाकी दिन कैसे काम चलेगा, इसे लेकर व्यापारी परेशान है। बड़े व्यापारियों के सामने बड़ी समस्या रुपयों के लेन-देन की है क्योंकि एटीएम से पैसे निकालने की एक लिमिट है और ज्यादातर व्यापारी इंटरनेट फ्रेंडली नहीं है।

मेरा होलसेल का काम है। रोज होने वाले टर्नओवर का लेनदेन बैंकों से ही होता है। ऐसे में त्योहार के वक्त लगातार बैंक की छुट्टी होने से बिजनेस पर काफी असर पड़ेगा। दिल्ली के आने वाले माल का पैसा पहले ही व्यापरी के एकाउंट में भेजना होता है। बैंक बंद होने से न पैसा जा सकता है और न ही माल आएगा।

संजय सिंह, बिजनेसमैन

मैं एक प्राइवेट कंपनी का ड्रिस्टीब्यूटर हूं। मेरे एरियाज के डीलर अपनी पेमेंट बैंक से ही करते हैं। ऐसे में तीन दिनों तक बैंक बंद होने से काफी लंबा पेमेंट पेडिंग हो जाएगा। मार्केट में प्रोडक्ट की डिमांड है इसलिए सप्लाई तो भेजनी ही पडे़गी। इस तीन दिनों में जो पेमेंट बाकी होगा, उसे कवर करने में अब महीनों लगेंगे।

विभोर श्रीवास्तव, बिजनेसमैन

Posted By: Inextlive