- मामला बिगड़ने पर कर्मचारियों ने मानी गलती

- कारपोरेशन बैंक ने कस्टमर को लौटाई नकदी

GORAKHPUR : कारपोरेशन बैंक की सिनेमा रोड ब्रांच में फर्जी सिग्नेचर से रुपए निकालने की जांच शुरू हो गई। एक तरफ पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। दूसरी तरफ बैंक से जुड़े सीनियर अफसरों की कमेटी विभागीय जांच कर रही है। उधर सैटर्डे को कर्मचारियों ने कस्टमर को ख्8 लाख म्0 हजार नकदी लौटा दी। तर्क दिया कि पुराने ग्राहक होने से ऐसा किया गया। इससे बैंक के प्रति ग्राहक का भरोसा बना रहेगा।

बैंक पहुंचने पर सामने आया फर्जीवाड़ा

राजघाट एरिया के साहबगंज निवासी विनोद जालान चायपत्ती और दूध का कारोबार करते हैं। सिनेमा रोड स्थित कारपोरेशन बैंक की ब्रांच में उनका एकाउंट हैं जिसमें फिक्स डिपाजिट कराया गया था। पांच मई को मेच्योरिटी होने पर छह मई को विनोद के एकाउंट में रकम क्रेडिट हुई। टीडीएस काटकर फ्क् लाख फ्ख् हजार की रकम ट्रांसफर हुई। फ्राइडे को वह बैंक में रुपए लेने पहुंचे तो पता चला कि छह मई को ख्8 लाख म्0 हजार निकल चुके हैं।

साख बचाने को बैंक ने ग्राहक को लौटाई नकदी

इस मामले की शिकायत करने पर बैंक कर्मचारियों ने विनोद को हड़काना शुरू कर दिया। विनोद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी सिटी हेमंत कुटियाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ब्रांच मैनेजर सहित तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। बैंक कर्मचारियों ने पूरे मामले की जानकारी सीनियर अफसरों की दी। अफसरों की टीम ने जांच पड़ताल की तो सैटर्डे को रुपए लौटाने का फैसला लिया गया। कर्मचारियों ने अपनी गलती मानते हुए रकम लौटा दी। अधिकारियों ने कहा कि विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज करके पुलिस अलग से जांच कर रही है।

इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से गड़बड़ी हुई या फिर किसी गैंग की हरकत थी। इसकी पड़ताल करने में पुलिस लगी है।

श्रीधराचार्य, एसएचओ, थाना कैंट

Posted By: Inextlive