Gorakhpur News: शेयर मार्केट के खेल में बैंक मैनेजर के लुट गए 70 लाख रुपए!
गोरखपुर (ब्यूरो)। बताया जा रहा है कि सरकारी बैंक के मैनेजर शेयर मार्केट में पैसे काफी दिनों से लगा रहे थे। इसी बीच उनकी एक ऑनलाइन ब्रोकर से संबंध बन गया। ब्रोकर ने बैंक मैनेजर को एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा। जिसमे सैकड़ों लोग जुड़े थे। उसमे जुड़े लोग हर रोज ग्रुप में मैसेज कर लाखों का फायदा होने का दावा भी करते रहे। ब्रोकर सबको बताता था कि आज किस कंपनी का शेयर उठाना है, उसी हिसाब से सभी लोग काम करते थे। ग्रुप में जुड़े लोगों के साथ ही बैंक मैनेजर को मुनाफा होता गया। ब्रोकर ने खुलवाया नया अकाउंट
इसी बीच ब्रोकर ने मैसेज किया कि मेरा एक स्टार्टअप है, उसपर अगर आप लोग पैसा लगाएंगे तो लंबा फायदा सबकी जेब में जाएगा। ब्रोकर की बातों में आकर सभी लोगों समेत बैंक मैनेजर ने भी हामी भर दी। फिर ब्रोकर ने सभी का नया अकाउंट खुलवाया। बैंक मैनेजर से बैलेट में पैसे जमा करवाए। अधिक फायदा होता देख बैंक मैनेजर ने 70 लाख रुपए लगा दिए। जिसके बाद ब्रोकर ग्रुप बंद कर गायब हो गया। हैरान परेशान बैंक मैनेजर ने तब जाकर पुलिस का सहारा लिया है। पुलिस की मानें तो कई और भी लोगों ने शेयर मार्केट में पैसे गंवाए हैं। एक-एक करके वह सामने आ रहे हैं। शहर के कई बिजनेसमैन के साथ भी ठगीनए साल में शहर के कुछ बिजनेसमैन के साथ शेयर मार्केट के नाम पर ठगी हो गई है। ऑनलाइन शेयर मार्केट में पैसा लगाकर दोगुना कमाने का लालच देकर एक कंपनी ने गोरखपुर और दूसरे शहरों के करीब 80 लोगों का एक ग्रुप बनाया था, जिसके जरिए पैसे लगाए जाते थे। सभी लोगों से लाखों रुपए लगवाकर फायदा देने से पहले कंपनी भाग गई। ऑनलाइन कंपनी के बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं थी। शहर के बिजनेसमैन ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसके साथ करीब 5 लाख की ठगी हुई है। तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉडसाइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जहां पिछले साल 2023 में 365 दिन में केवल 15 मुकदमे दर्ज हुए थे। वहीं साल 2024 में केवल 15 दिन में 8 से 10 मुकदमे ऑनलाइन ठगी के दर्ज किए गए हैं। साइबर पुलिस की मानें तो जिन नंबरों से ठगी हो रही है, उनको टे्रस करने पर पश्चिम बंगाल का लोकेशन आता है। ठगी के तार जामताड़ा से भी जुड़ रहे हैं। पैसे आने का आ रहा फर्जी मैसेज
इधर ढेरों लोगों के पास अकाउंट में पैसा क्रेडिट होने का मैसेज आ रहा है। जिसके लिंक पर कतई ना टच करें। साइबर थाने की पुलिस का कहना है कि फ्रॉडस्टर मैसेज कर गलती से पैसे जाने की बात करते हैं। कई बार यह आपके रिश्तेदार या दोस्त भी बन जाते हैं। फर्जी मैसेज भेज आपसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। आपको लगता है कि सही मैं पैसा आया है और पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। तब पता चलता है कि उनके साथ ठगी हो गई। ऐसे अंजान लोगों से सावधान रहें। फ्रॉड होने पर तत्काल करें 1930 पर कॉलअगर आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो तत्काल आप 1930 पर कॉल कर मदद पा सकते हैं। इसके अलावा गवर्नमेंट की वेबसाइट 222.ष्ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ से मदद ले सकते हैं।बरतें सावधानी। अनजान कॉल और कॉलर से बचें।। शेयर मार्केट मेें ब्रोकर की बातों में ना आएं।। अधिक पैसे के फायदे का लालच देने वाले से बचें।। वॉट्सएप या मैसेंजर पर आए अंजान नंबरों से मैसेज के लिंक पर क्लिक ना करें।। फ्रॉडस्टर रिश्तेदार या दोस्त बनकर कॉल कर सकते हैं, सावधानी बरतें।
शेयर मार्केट में पैसे लगाने के दौरान एक ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है। पैसे वापस दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। फ्रॉडस्टर को ट्रेस किया जा रहा है।- उपेन्द्र कुमार सिंह, एसआई, साइबर अपराध थाना