- सिटी की यूबीआई मेंन ब्रंच पर मनी एक्स्चेंज और विथड्रॉल में लोगों को हुई परेशानी

GORAKHPUR: पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने के बाद लोगों को हो रही पैसों की किल्लत में गुरुवार को और इजाफा हो गया। बैंक में मनी एक्सचेंज और एकाउंट से पैसे निकालने पहुंचे लोगों को महज दो हजार रुपए ही मिल सके। यह नजारा था यूनियन बैंक की मेन ब्रांच का। इस दौरान ब्रांच पर कम पैसे दिए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बैंक अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया।

मनी एक्सचेंज सिर्फ दो हजार

केंद्र सरकार ने शुक्रवार से जहां एटीएम और मनी एक्सचेंज पर दो हजार की लिमिट सेट करने का निर्देश जारी कर दिया है। वहीं, सिटी के बैंकों ने भी विथड्रॉल के जरिए सिर्फ दो हजार रुपए ही देने शुरू कर दिया है। गुरुवार को ही यूनियन बैंक मेन ब्रांच पर उपभोक्ताओं को दो हजार से ऊपर रकम का भुगतान नहीं किया गया। किसी को चार हजार चाहिए थे तो किसी को पांच हजार, लेकिन कैशियर ने महज दो हजार रुपए देकर लौटा दिया। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। लाइन में लगे लोग इस कारण काफी हलकान रहे। व्यापारी शुभम जायसवाल ने बताया कि उन्हें चार हजार रुपए घर खर्च के लिए निकालने थे, लेकिन उन्हें दो ही हजार रुपए मिले। यही हाल शिप्रा, शिल्पा और मनोज सिंह का भी था।

Posted By: Inextlive