- घंटाघर के बैंक में मैनेजर ने चटकाई लाठियां

- तहरीर देकर छात्र ने लगाई कार्रवाई की गुहार

GORAKHPUR: रुपए की खातिर लोगों को बैंक में धक्के खाने पड़ रहे हैं। घंटाघर स्थित बैंक में दो दिनों से चल रही अवस्था सुधारने के बजाय बैंक कर्मचारी पब्लिक पर जुर्म ढाने में लगे हैं। मंगलवार को एसबीआई की ब्रांच में बैंक कर्मचारियों ने सिपाहियों के साथ मिलकर ग्राहकों को लाठियों से पीटा। आरोप है कि बैंक मैनेजर और सुरक्षा में लगे सिपाही ने छात्र को लाठियों से पीटा। इसको लेकर बैंक में काफी देर तक हंगामा हुआ। राजघाट थाना पर तहरीर देकर किशोर ने बैंक मैनेजर और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ग्राहकों के साथ हो रही बदसलूकी

नोट बदलने और एकाउंट में रुपए जमा कराने के लिए मारामारी मची है। घंटाघर स्थित विभिन्न बैंकों की ब्रांच में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। आरोप है कि कुछ गिनेचुने व्यापारियों से सेटिंग करके रुपए जमा कराए जा रहे हैं। मंगलवार को एक छात्र बैंक पहुंचा। उसने अपने फार्म में 45 रुपए रुपए लेने का आवेदन किया। काफी देर तक लाइन में लगे रहने के बाद उसका नंबर आया। लेकिन बैंक कर्मचारियों ने कैश खत्म होने का हवाला देकर पूरी नकदी देने से मना कर दिया। उसे एक हजार रुपए देकर लौटाने लगे।

छात्र के विरोध जताने पर भड़के

छात्र ने विरोध जताया तो अन्य ग्राहकों ने भी हल्ला शुरू कर दिया। गुस्साए बैंक मैनेजर, कर्मचारियों और पुलिस ने पब्लिक पर लाठियां चलानी शुरू कर दी। छात्र सहित कई लोगों को पीटकर बैंक से बाहर निकाल दिया। हंगामा होने पर नोट खत्म होने की नोटिस लगाकर भीतर से बैंक बंद कर लिया। छात्र की पिटाई की सूचना से परिजन बैंक पहुंच गए। पिटाई से आहत छात्र ने बैंक मैनेजर और सिपाही के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive