तकनीकी खराबी का बोर्ड लटका बैंक में लगा दिया ताला
- एसबीआई बोक्टा से दर्जनों ग्राहक हुए वापस, बिना किसी सूचना बंद मिला बैंक
SAHJANWA: गीडा औद्योगिक क्षेत्र वाले बोक्टा स्थित एसबीआई शाखा में सोमवार को सैकड़ों कस्टमर्स को वापस लौटना पड़ा। कस्टमर्स को बैंक पर ताला लटका मिला और तकनीकी खराबी का एक बोर्ड लटक रहा था। इस संबंध में कस्टमर्स को कोई अग्रिम सूचना नहीं दी गई थी। घंटों इंतजार के बाद कस्टमर्स लौट गए। बैंक में कोई कर्मचारी भी नहीं था जो बता सके कि बैंक क्यों बंद है। नहीं था अवकाशकस्टमर्स का कहना है कि यदि तकनीकी खराबी भी थी तो बैंक बंद करने का मतलब समझ से बाहर है। बैंक पहुंची जुडिय़ान निवासी विजय लक्ष्मी ने बताया कि तीन दिन से बैंक पर आ रही हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे ही बैंक पहुंच गई ताकि उनका काम हो जाए लेकिन 2 बजे तक इंतजार के बाद भी बैंक का ताला नहीं खुला। जगदीशपुर के बीएस उपाध्याय, पटखौली के जितेंद्र और बड़गहन के त्रिभुवन का कहना है कि बैंक के कर्मचारी कस्टमर्स से ठीक व्यवहार नहीं करते। वे आए दिन तकनीकी खराबी कहकर लौटा देते हैं। सोमवार को तो तकनीकी खराबी के नाम पर बैंक ही बंद कर दिया। रविवार को बैंक बंद होने के बाद सोमवार को अक्सर भीड़ अधिक होती है लेकिन बैंक कर्मचारियों की मनमानी ने कस्टमर्स को इस दिन भी वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। देर शाम तक इंतजार के बाद भी बैंक पर कोई स्टाफ नहीं पहुंचा जिससे जाना जा सके कि आखिर बैंक क्यों बंद था।