प्रयागराज वाराणसी समेत आठ जिलों में बिलिंग सॉफ्टवेयर के अपग्र्रेडेशन का काम होगा. यह काम 7 अगस्त को रात 10 बजे से 10 अगस्त को शाम 6 बजे तक चलेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। ऐसे में इस पीरियड में गोरखपुर जोन के विभिन्न वितरण मंडलों व खंडों में बिलिंग व बिल सुधार के काम प्रभावित रहेंगे। हालांकि, इस दौरान कंज्यूमर के मीटर बदलने, कनेक्शन विच्छेदन व पुनयसंयोजन के साथ अन्य काम होंगे। चारों जिलों में नहीं होंगे कामजोन के चीफ इंजीनियर ई। आशु कालिया ने बताया कि बिलिंग सॉफ्टवेयर के उच्चीकरण के दौरान क्षेत्र के चार जिलों देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज के साथ गोरखपुर के 21.50 लाख कंज्यूमर्स के बिल बनाने व गलत बिल सुधार के काम ठप रहेंगे। इसके अलावा 7 अगस्त को रात 10 बजे से से 10 अगस्त को सायं 6 बजे तक देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज के साथ ही शहरी व ग्रामीण एरियाज में बिल बनाने व विभागीय काउंटरों पर बिल जमा करने, बिल सुधार, नाम परिवर्तन, विद्या परिवर्तन, विद्युत लोड बढ़ाने व घटाने समेत अन्य ऑनलाइन होने वाले काम भी प्रभावित रहेंगे।

Posted By: Inextlive