- 2010 में बनी थी सहजनवां से बखिरा तक की सड़क

- तीन साल पहले से सड़क की मरम्मत को लेकर क्षेत्र के लोग कर रहे धरना प्रदर्शन

- मरम्मत के बाद भी नहीं सुधरी सड़क की दशा, पीडब्लूडी के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश

GORAKHPUR: लाखों की लागत से सहजनवां से बखिरा के बीच बनाई गई आरसीसी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। यह सड़क 2009-10 के बीच पीडब्लूडी ने बनाई थी। आलम यह है कि इस 23 किलोमीटर की सड़क का सफर तय करने में यहां के लोगों को घंटों लग जाते हैं। वहीं आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। बनने के तीन साल के भीतर ही सड़क खराब हो जाने पर लोगों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद विभाग ने 23 में से नौ किलोमीटर सड़क की मरम्मत करा ली थी। हालांकि इसमें भी लापरवाही बरती गई। सात किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर ईट के टुकड़े डालकर चलने लायक बनाया गया। लेकिन कुछ ही महीनों में वह भी खराब हो गया।

जबर्दस्त आक्रोश

इस सड़क को लेकर बरती जाने वाली लापरवाही पर रोजाना आने-जाने वाले लोगों में पीडब्लूडी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। इसको लेकर विभाग ने अलग सफाई दी है। जिम्मेदारों का कहना है कि जिस वक्त इस सड़क का निर्माण किया गया, तब इस पर ट्रैफिक कम था। बाद में इस पर ट्रैफिक बढ़ गया। इस वजह से यह सड़क बहुत जल्दी खराब हो गई। इस सड़क पर गड्ढों के कारण एक साल के अंदर एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। इसमें करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो चुके हैं।

मरम्मत के लिए आया धन

इस सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण के दो अलग-अलग प्रस्ताव भेजे गए थे। सड़क की मरम्मत के लिए पीडब्लूडी विभाग से 90 लाख रुपए अवमुक्त हो गए हैं। वहीं चौड़ीकरण के लिए पीडब्लूडी ने एक प्रस्ताव केंद्रीय सड़क निधि से करवाने के लिए भी भेजा है। इस प्रस्ताव के पास हो जाने पर इस सड़क को सात मीटर कर दिया जाएगा।

यह सड़क निर्माण खंड को 2015 में मिली है। इसकी मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए दो प्रस्ताव भेजे गए थे, जिसमें मरम्मत का प्रस्ताव पास हो गया है। इसके लिए धन भी अवमुक्त हो गया है। अगर चौड़ीकरण के लिए सेंट्रल बोर्ड से फंड मिल जाता है तो मरम्मत के लिए आए धन को सरेंडर कर दिया जाएगा।

-केशव लाल, इंजीनियर, पीडब्लूडी निर्माण खंड

Posted By: Inextlive