- कोतवाली एरिया की घटना

- विंध्यवासिनी नगर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई थी फायरिंग

GORAKHPUR: कोतवाली थानाक्षेत्र के मियां बाजार निवासी जितेंद्र सिंह रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या की कोशिश के आरोप में जिला मंडलीय कारागार में बंद हैं। सत्र न्यायाधीश रंगनाथ पांडेय ने गुरुवार को अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

गाड़ी खड़ी करने पर हुआ था विवाद

पिछले दिनों विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी की प्रिंसिपल तुलिका श्रीवास्तव और उनके पति की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने सुरक्षा के लिए गेट लगवाया ताकि बाहर के लोग वहां गाडि़यां ना खड़ी कर सकें। कुछ दिन पहले अभियुक्त जितेंद्र सिंह कॉलोनी में जबरन वाहन खड़ा कर रहे थे। लोगों के मना करने पर वे नहीं माने। इस पर कॉलोनी निवासियों से उनका विवाद हो गया। विवाद के बाद चार फरवरी को रात करीब 10.45 बजे अभियुक्त और उसके छोटे भाई सुजित सिंह सहित चार लोगों ने कॉलोनी में आकर रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी।

पैर में लगी थी गोली

फायरिंग में कॉलोनी के विनोद श्रीवास्तव के छोटे भाई आलोक कुमार श्रीवास्तव की बांह और पैर में गोली लग गई। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों नें उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में गुरुवार को अभियुक्त की जमानत पर सुनवाई होनी थी। इसका विरोध करते हुए डीजीसी हंदल यादव, एडीजीसी जयनाथ यादव, नीरज कुमार शाही एडवोकेट ने दलील पेश की। जिला जज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की जमानत खारिज कर दी।

Posted By: Inextlive