अभी बनी रहेगी आंधी-पानी की स्थिति
- अभी दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
GORAKHPUR: मई की शुरुआत से ही लगातार आंधी और बारिश की स्थिति बनी हुई है। इस महीने अब तक दो बार आंधी के साथ ओले भी पड़े हैं। गुरुवार रात भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे टेंप्रेचर दो डिसे नीचे आ गया। शुक्रवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 35.4 व मिनिमम 18.5 डिसे रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार व शनिवार को भी तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इस बीच कई जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। 18-19 को भी खराब रहेगा मौसममौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक नेपाल में हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर गोरखपुर व आसपास के एरियाज पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी शनिवार तक आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद मौसम कुछ दिन सामान्य हो जाएगा, लेकिन 18-19 मई को एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही कई जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इससे टेंप्रेचर पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा बल्कि आने वाले दिनों में पारा ऊपर जाएगा। आने वाले दिनों में मैक्सिमम टेंप्रेचर 38-43 व मिनिमम 28-34 डिसे तक रहने की संभावना है।