चोर खूब मचाया उत्पात
- चिलुआताल, सहजनवां एरिया में हुई चोरियां
- रातभर घूम-घूमकर चोर तोड़ते रहे लोगों के ताले GORAKHPUR: जिले में चोरों के आगे पुलिस बेबस है। बुधवार की रात चोरों ने चिलुआताल एरिया में कई जगहों पर चोरियां की। ज्वेलरी शॉप, शराब की दुकान और एटीएम में चोरी का प्रयास किया। गार्ड की कनपटी पर तमंचा सटाकर फरार हो गए। उधर, सहजनवां थाना से एक किलोमीटर दूरी पर चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर उठाकर माल उड़ा दिया। सूचना देने पर 11 घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची। शटर उठाकर दो दुकानों से उड़ाया मालचिलुआताल एरिया के परमेश्वरपुर, जीतपुर निवासी राम प्रकाश की ऋषभ ज्वेलर्स नाम से दुकान है। बुधवार रात चोरों ने लोहे की राड से शटर उठा दिया। अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। लेकिन भीतर चैनल लगे होने से चोर निकल गए। थाड़ी दूर स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे। वहां चोरी करने का मौका नहीं मिला तो एटीएम में चले गए। गार्ड सुरेंद्र ने उनको पुकारा तो चोरों ने उनको तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी दी। गार्ड को चुप कराकर बदमाशों ने उसका टार्च और मोबाइल छीन लिया। विशुनपुर, मारवाड़ी कोठी निवासी विंध्याचल के घर का ताला तोड़कर 25 हजार रुपए नकदी और दो लाख रुपए की ज्वेलरी उठा ले गए। उधर, सहजनवां एरिया में चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर उठाकर माल उड़ा दिया। सहजनवां थाना से महज एक किलोमीटर दूरी पर लुचुई निवासी दयानंद वर्मा की ज्वेलरी शॉप है। बुधवार रात आठ बजे दुकान बंद कर वह घर में चले गए। सुबह चार बजे टहलने निकले तो शटर उठा देखा। दुकान से कुछ दूरी पर तिजोरी टूटी मिली। शटर उठाकर चोरों ने दो किलो चांदी, 10 ग्राम सोना और पांच हजार गायब कर दिया था। चोरी के सूचना देने के बाद 10 घंटे के बाद पुलिस नहीं पहुंची।