- शाम को बुखार होने पर डॉक्टर के पास लाए थे परिजन

- बंद कमरे में घंटे भर तक लगाते रहे इंजेक्शन

- नर्सिग होम पर पहले से ही लग रहे हैं आरोप

GORAKHPUR: दुनिया में भगवान का रूप माने जाने वाले डॉक्टर अगर लापरवाही से किसी की जान ले लें तो इंसान किस पर भरोसा करे। शाहपुर स्थित एक नर्सिग होम में डॉक्टर की लापरवाही ने नौ माह के बच्चे की जान ले ली। शुक्रवार रात बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और मोहल्ले वालों ने नर्सिग होम के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया जबकि डॉक्टर फरार हो गया। घटनास्थल पर बेचारी मां अपने दुधमुंहे बच्चे के शव को हाथ में लेकर जार-जार रोती रही। मौके पर मौजूद लोगों का दिल उसके करुण क्रंदन से दहल गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार डॉक्टर डॉ। ओएन श्रीवास्तव की तलाश की जा रही है।

बहाने बनाते रहे डॉक्टर-कंपाउंडर

सिविल लांइस निवासी कमलेश विश्वकर्मा के नौ माह के बच्चे की तबियत शुक्रवार को खराब हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चे को दोपहर को हल्का बुखार था। बच्चा थोड़ी-थोड़ी देर पर रो रहा था। उन्होंने शाहपुर स्थित डॉ। ओएन श्रीवास्तव के नर्सिग होम में बच्चे को दिखाया। डॉक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाने के लिए कहा और बच्चे को कमरे में लेकर चले गए। थोड़ी देर बाद कंपाउंडर बाहर आया और बताया कि बच्चे की नस नहीं मिल रही है। करीब एक घंटे तक बंद कमरे में डॉक्टर-कंपाउंडर बच्चे को इंजेक्शन लगाने की कोशिश करते रहे। बच्चे के हाथ-पैर सूज गए थे। बच्चे की हालत तेजी से बिगड़ती जा रही थी। कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टर फरार हो गया। मां को कलेजे की टुकड़े की मौत की खबर मिली तो वो बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मोहल्ले वालों को जानकारी मिली तो थोड़ी देर में नर्सिग होम के सामने हुजुम इकट्ठा हो गया। लोग डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया। मामले में पिता कमलेश की तहरीर पर डॉ। श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पहले भी हो चुका हंगामा

पिपराइच रोड स्थित डॉ। ओएन श्रीवास्तव के नर्सिग होम पर पहले भी लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। करीब 25 दिन पहले भी एक बच्चे की टीका लगाते समय मौत हो गई थी। घटना के बाद काफी हंगामा और तोड़फोड़ भी हुई थी। मामले में कोर्ट ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत की वजह साफ हो सके। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार डॉक्टर की तलाश की जा रही है।

राकेश सिंह, एसओ शाहपुर

Posted By: Inextlive