आज वल्र्ड ब्लड डोनर डे है. बार-बार ब्लड डोनेट करने वालों की बात हुई. ब्लड डोनेशन से किनारा करने वाले एक्सपोज हो गए. अब ब्लड की अवेलिबिलिटी की भी बात जरूरी है. जिला अस्पताल की ब्लड बैंक पहुंचे देवरिया के सलेमपुर निवासी निखिल तिवारी को वहां के स्टाफ ने बताया कि रेयर ब्लड ग्रुप नहीं है. ए निगेटिव बी निगेटिव बैंक मेें नहीं है. एबी निगेटिव ब्लड खराब हो रहा है. इसलिए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हर साल 14 जून को ब्लड डोनर डे के रूप में मनाया जाता है। इसको मनाने का उद्देश्य लोगों को ब्लड डोनेशन करने के लिए जागरूक करना हैं, ताकि वे इसके फायदे समझ लोगों की जान बचाने में अपनी भूमिका निभा सकें।ब्लड डोनेशन के फायदेसीएमओ डॉ। आशुतोष दुबे ने बताया, ब्लड डोनेट करने के 49 घंटे के भीतर शरीर में कम हुए रेड ब्लड सेल्स का निर्माण शुरू हो जाता है, जिससे शरीर स्वस्थ एवं फिट रहता है। ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन का स्तर सही रहता है, जिससे ह्रदय रोगों का खतरा कम हो जाता है। इससे कैलोरी कम करने और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करने में मदद मिलती है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और कैंसर सहित कई गंभीर रोगों की आशंका कम हो जाती है।ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड ए पॉजिटिव 26बी पॉजिटिव 58
एबी पॉजिटिव वीआईपी ड्यूटी के लिए सुरक्षितओ पॉजिटिव 34ओ निगेटिव 3ये ब्लड गु्रप मौजूद नहीं ए निगेटिव, बी निगेटिव और एबी निगेटिव

Posted By: Inextlive