प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा चलेगा. इस कार्ड के रहने पर समय से इलाज शुरू हो जाता है. अभियान के दौरान उन लाभार्थियों का कार्ड फ्री बनाया जाएगा जिनका लिस्ट में पहले से नाम है.


गोरखपुर (ब्यूरो).सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की लिस्ट के जरिए चयनित लाभार्थियों के साथ सभी अंत्योदय कार्ड धारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मान्यता प्राप्त पत्रकार, तीन तलाक पीडि़त महिलाएं और श्रम विभाग की ओर से चयनित श्रम कार्ड वाले भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक ही योजना के लाभार्थी हैं। कार्ड बनाने के कैंप के बारे में आशा कार्यकर्ता, पंचायत सहायक और कोटेदार की भी मदद ले सकते हैं। डीएम कृष्णा करुणेश और सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे के दिशा निर्देशन में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ। अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ। संचिता मल्ल, जिला सूचना तंत्र प्रबंधक शशांक शेखर और जिला ग्रीवांस मैनेजर विनय पांडेय को आयुष्मान पखवाड़े के सफल आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। डॉ। एके सिंह ने बताया कि राशन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से आशा कार्यकर्ता की ओर से फेस आथेंटिकेशन एप के जरिए भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है और उसका प्रिंट पंचायत सहायक के जरिए हासिल किया जा सकता है। जिले में योजना की स्थितिकुल लाभार्थी परिवार-4.38 लाखकुल लाभार्थियों की संख्या-20.16 लाखकार्ड बनवा चुके लाभार्थी-5.47 लाखस्कीम का लाभ ले चुके लाभार्थी-81576स्कीम के तहत जुड़े हॉस्पिटलों की संख्या-134कार्ड बनाने में प्रदेश में जिले का स्थान-02

Posted By: Inextlive