प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के चार वर्ष पूरे होने पर जिले भर में शुक्रवार को आयुष्मान भारत उत्सव मनाया गया. स्वास्थ्यकर्मी स्कूल और कॉलेज में पहुंच कर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं विकास भवन सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह और मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने योजना के 10 पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड सौंपा. इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले जिले के तीन अस्पताल भी सम्मानित किए गए.


गोरखपुर (ब्यूरो).डॉ दूबे ने बताया कि 30 सितंबर तक जिले में आयुष्मान पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान पंचायत सहायक, कोटेदार और आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं । यह कार्ड सिर्फ पात्र लाभार्थियों का ही बनता है। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के जरिये चयनित लाभार्थियों के साथ सभी अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के सदस्य और श्रम विभाग की ओर से चयनित श्रम कार्ड वाले भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक ही योजना के लाभार्थी हैं। जिले में अब तक 83090 लोगों का इलाज हुआ है । इस वर्ष अब तक 33110 लोगों का योजना के तहत इलाज किया गया। योजना के तहत अब तक 63000 सर्जरी हुई है।

Posted By: Inextlive