Ayush University Gorakhpur : यूपी की पहली आयुष यूनिवर्सिटी में मिलेगा आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी इलाज
गोरखपुर (ब्यूरो)।मेडिकल हब बन रहे गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। उनके द्वारा प्रदेश के पहले आयुष यूनिवर्सिटी की ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। पूर्वांचल, बिहार व नेपाल के लोगों को मिलेगा इलाज
आयुष (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथ, नेचुरोपैथी आदि) को प्रोत्साहित करने तथा इनका लाभ लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुंचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर के पिपरी, भटहट में प्रदेश की पहले आयुष यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है। 50 एकड़ में 300 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सिटी तैयार हो रही है। आयुष यूनिवर्सिटी का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। निर्माणाधीन इस यूनिवर्सिटी से प्रदेश भर के सभी आयुष कॉलेज संबद्ध कर दिए गए हैं। आगामी कुछ माह में यह यूनिवर्सिटी पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। इस बीच यूनिवर्सिटी में ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है। इस ओपीडी का लाभ गोरखपुर समेत पूर्वांचल, बिहार और नेपाल के लोगों को भी मिलेगा। एक रुपए की पर्ची पर परामर्श, दवाएं मुफ्त
आयुष यूनिवर्सिटी की ओपीडी में मात्र एक रुपये की पर्ची पर चिकित्सकीय परामर्श मिलेगा। चिकित्सकों द्वारा लिखी गईं दवाएं ओपीडी से संबद्ध औषधालय में बिल्कुल मुफ्त मिलेंगी। आयुष यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। एके सिंह के मुताबिक शुरुआती दौर में लोगों को आयुर्वेद में चार, यूनानी व होम्योपैथ में एक-एक चिकित्सक की सेवा उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में इसे विस्तारित करने के साथ ही दूसरे चरण में प्राकृतिक चिकित्सा और योग की ओपीडी भी शुरू की जाएगी।