-मेडिकल कॉलेज में रक्तदान के पूर्व जागरूकता कार्यक्रम

- ब्लड डोनर को दिए जाएं सर्टिफिकेट और प्रमाण पत्र

GORAKHPUR: विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पैथालोजी विभाग में रक्तदाता प्रोत्साहन सब्जेक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत सेवा मिशन, गोरखपुर चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंचर की हेल्प से पहला कदम ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जरूर करना चाहिए। आपका एक दान चार जिंदगी को नया जीवनदान देगा। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट करने के लिए लोगों को अवेयर करना चाहिए। वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। केपी कुशवाहा ने कहा कि ब्लड डोनेट करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। सभी को अपने जीवन में समय-समय पर ब्लड डोनेट करते रहना चाहिए। रक्तदान करते समय जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। रक्तदान करने वाले लोग कमजोर नहीं होते हैं वह स्वस्थ्य होते हैं। वहीं उनके नजदीक कोई भी बीमारी नहीं आती है। वीसी प्रो। अशोक कुमार ने कहा कि ब्लड डोनर को जो सर्टिफिकेट और प्रमाण पत्र दिए जाते है उससे गैस सिलेंडर और विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं और सेवाओं में प्राथमिकता दी जाए तो अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी गौतम गुप्ता ने कहा कि आपदा के समय सबसे अधिक जरूरत ब्लड की पड़ती है। रक्तदान करने से न केवल अपना भला होता है बल्कि किसी की जान बचाने में यह अहम भूमिका निभाता है। पहला कदम के मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के दिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 50 से अधिक लोग ब्लड डोनेट करेंगे। इस मौके पर पैथालॉजी विभाग के एचओडी डॉ। राजीव मिश्रा, डॉ। आशीष श्रीवास्तव, डॉ। राजेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार जायसवाल, गजेंद्र सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive