GORAKHPUR: इंसेफेलाइटिस अवेयरनेस के लिए बुधवार को गोरखपुर मंडल के सभी जिलों में एक साथ 13 हजार 151 रैलियां निकाली गईं। जिनमें सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के 17 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। सभी जिलों के मुख्यालायों पर जिलाधिकारियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों व शिक्षकों ने घर-घर जाकर लोगों को इंसेफेलाइटिस से बचाव की जानकारी दी।

फैलाई गई जागरुकता

गोरखपुर मंडल मुख्यालय पर जागरुकता रैली को कमिश्नर अनिल कुमार, डीएम राजीव रौतेला, संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल सतीश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्या, प्रभारी बीएसए जनार्दन यादव एवं अभियान से जुडे़ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। डीएम ऑफिस से रैली शुरू हुई जो शास्त्री चौक, टाऊनहाल चौक, गोलघर, गणेश चौराहा, एमपी तिराहा होते हुए वापस डीएम ऑफिस पर समाप्त हुई। इस रैली में 48 विद्यालयों के चार हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। रैली में स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

बॉक्स

ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकली गई रैली

इंसेफेलाइटिस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी रैली निकाली गई। शिक्षकों व बच्चों ने गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को इंसेफेलाइटिस से बचाव की जानकारी दी। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर सामूहिक रूप से बड़े आयोजन किए गए। इस मौके पर कई विद्यालयों में रैली के पहले शिक्षकों व बच्चों ने चौपाल भी लगाई। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

इन जिलों में निकलीं रैलियां

गोरखपुर - 4458

कुशीनगर - 3350

देवरिया - 2993

महराजगंज - 2350

Posted By: Inextlive