जानी ऑटोमोबाइल्स की बारीकियां
- वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना हुनर
- दो दिवसीय वर्कशॉप का एसोसिएट पार्टनर रहा आई नेक्स्ट GORAKHPUR : गीडा स्थित बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में फ्राइडे से दो दिवसीय वर्कशॉप शुरू किया गया। वर्कशाप में पहले दिन के चीफ गेस्ट रहे सर्विस हेड भारत बेंज के कृष्ण कुमार मिश्रा ने बीआईटी स्टूडेंट्स को अपने तकनीकी ज्ञान का परिचय कराया। वर्कशॉप में पूर्वाचल की तमाम प्रसिद्ध कंपनियों के एक्सपर्ट ने स्टूडेंट्स को मोटर पार्ट्स के बारे में इंफॉर्मेशन दी। इस दिवसीय वर्कशॉप का एसोसिएट पार्टनर आई नेक्स्ट है। सुबह 9.फ्0 बजे शुरू हुई वर्कशॉपबीआईटी कॉलेज कैंपस में क्फ् मार्च की सुबह 9.फ्0 बजे सुबह 'ऑटोमोबाइल मैकेनिक्स एंड आईसी इंजन डिजाइन, बाइक इंजन डिएसेंबली एंड कार डिएसेंबली' टॉपिक पर एक्सपर्ट्स ने अपने विचार रखे। वहीं इसके बाद बीआईटी स्टूडेंट्स ने कार और बाइक्स को रिअसेंबल कर उसकी बारीकियां समझीं। इस मौके पर इंस्टीट्यूट डॉयरेक्टर व मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एचओडी श्याम बिहारी लाल व अन्य विभागों के एचओडी एसएन जायसवाल, एसएन चतुर्वेदी, विजय श्रीवास्तव व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अश्वनी चतुर्वेदी, संतोष त्रिपाठी, शंशाक उपाध्याय व असिस्टेंट प्रोफेसर शंशाकर पवार व दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।